बारिश का कहर नहीं झेल पाई वंदे भारत एक्सप्रेस, बोगी में टपकता रहा पानी, परेशान यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल
Rain water seeped in Vande Bharat train : वंदे भारत ट्रेन की छत से बारिश का पानी टपकने का एक वीडियो सामने आया है।
Jabalpur vande bharat schedule
भोपाल : Rain water seeped in Vande Bharat train : मध्य प्रदेश को जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन में दो नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी ने ढाई महीने पहले भी प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। वहीं अब महज ढाई महीने पहले शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन की खामियां सामने आना शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन की छत से बारिश का पानी टपकने का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो हुआ वायरल
Rain water seeped in Vande Bharat train : इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जरत निजामउद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी बोगी के अंदर टपक रहा है। यह घटना बीते कल यानी सोमवार की है। वंदे भारत, हजरत निजमाउद्दीन से चलकर झांसी पहुंचने ही वाली थी कि रास्ते में बारिश शुरू हो गई। इसके बाद कोच नंबर C-12 में पानी का रिसाव शुरू हो गया। तेन में पानी टपकता देख एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
करीब आधे घंटे टपकता रहा पानी
Rain water seeped in Vande Bharat train : वीडियो बनाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश राठौर थे। अवधेश राठौर ने कहा- वह ट्रेन के कोच C-12 में सफर कर रहे थे। झांसी पहुंचने के पहले करीब 5 बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज हुई तो ट्रेन की छत टपकने लगी। बारिश रुकी तो पानी टपकना बंद हो गया, इसके कुछ देर बाद फिर से पानी बरसा तो छत टपकनी शुरू हो गई। पानी टपकने से यहां बैठे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 30 मिनट तक छत से पानी टपकता रहा।
यह भी पढ़ें : वर्मी कंपोस्ट ने बदल दी किसानों की तकदीर, आर्गेनिक खेती के जरिए कर रहे मोटी कमाई
पीएम मोदी ने 1 अप्रैल को किया था उद्घटन
Rain water seeped in Vande Bharat train : बता दें कि, इस वंदे भारत ट्रेन का उद़्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से किया था, जिसके बाद 2 अप्रैल से यह ट्रेन अपने रेगुलर शेड्यूल के अनुसार भोपाल से हजरत निजमाउद्दीन प्रतिदिन चल रही है।

Facebook



