बड़ी खबर! BJP के पूर्व विधायक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, शरीर में गोली लगने के निशान
Dead body of ex-BJP MLA found: उनकी मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी लेकिन उनकी बहन ने उनके गले में गोली जैसा निशान देखा तो मामला संदिग्ध हो गया,
Lakhs of rupees looted from businessman in Morena
Dead body of ex-BJP MLA found : रायसेन। BJP के एक पूर्व विधायक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, पूर्व MLA भगवत सिंह पटेल की लाश बीती रात उनके निवास में मिली थी, जांच हमें पूर्व विधायक के शरीर में गोली लगने के निशान मिले हैं। यह बरेली थाना क्षेत्र का मामला है, फिलहाल पुलिस मामले की जां कर रही है।
भगवत सिंह पटेल उदयपुरा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं, उनकी मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी लेकिन उनकी बहन ने उनके गले में गोली जैसा निशान देखा तो मामला संदिग्ध हो गया, फिलहाल पोस्टमार्टम में गोली के निशान मिले हैं।

Facebook



