MP News: ‘हिन्दू संगठित हो जाये बन सकता है हिन्दू राष्ट्र…’ अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया से कही ये बातें
'हिन्दू संगठित हो जाये बन सकता है हिन्दू राष्ट्र...' Hindu Rashtra can be formed if Hindus unite - Narrator Aniruddhacharya
Hindu Rashtra can be formed if Hindus unite - Narrator Aniruddhacharya
रायसेन। जिले के बरेली के स्तिथ छींद धाम में रामकथा करने आये अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया से चर्चा में कहा देश में सुमति होगी संगठन होगा। सब एक होंगे तो हिन्दुराष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। हर किसान को एक गाय पालना चाहिए।
Read More: पाप-धर्म के दो खंभों के बीच फंसे बीजेपी विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अनिरुद्धाचार्य ने कहा की गाय रखने से कई फायदे है। हर इंसान को एक एक गाय रखना चाहिए ताकि गायों की दुर्दशा ना हो। अनिरुद्धाचार्य ने बापौली शिवमंदिर में पूजन अर्चन कर भोजन किया। बता दे बापौली धाम के महाराज लालबाबा जी बीते डेढ़ वर्ष से यहां कठिन तप कर रहे है और इस आश्रम के बाहर कदम नहीं रखा। इस स्थान पर आचार्य विधासागर से लेकर कई महंत सन्त आ चुके है। IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

Facebook



