Rural MLA Dilip Makwana trapped in two pillars of sin-religion in Bholenath temple
This browser does not support the video element.
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना का एक पुराना वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक (Rural MLA Dilip Makwana) मंदिर के खंभों के बीच फंसे दिख रहे हैं। दरअसल, गुणावद स्थित भोलेनाथ मंदिर में पाप- धर्म के दो खंभें मौजूद हैं। मान्यता है कि इन खंभों से निकलने वाला पुण्यात्मा औरप जो ना निकले वो पापी कहलाता है।
बता दें कि कुध देर तक तो विधायक (Rural MLA Dilip Makwana) इन खंभों के बीच फंसे रहे और निकलने की कोशिश भी की, लेकिन निकल नहीं पाई। फिर भी उन्होंने प्रयास जारी रहा और थोड़े ही देर में पाप-धर्म के दो खंभों से निकल आए। बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें