Paison Se Bhara Bag Mila : महाकुंभ से घर लौट रहा था युवक, रास्ते पर मिला गहनों और पैसों से भरा बैग, घर ले जाने की बजाय किया ये काम, दुनिया कर रही तारीफ
सड़क पर मिला गहनों और पैसों से भरा बैग...Paison Se Bhara Bag Mila : A young man was returning from Mahakumbh, found a bag full of jewelery
Paison Se Bhara Bag Mila | Image Source | IBC24
- ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल
- गहनों और पैसों से भरा बैग असली मालिक को लौटाया
- 7 तोले सोने और 19 हज़ार रुपए से भरा था बैग
रायसेन : Paison Se Bhara Bag Mila : जिले में ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब एक युवक ने 7 तोले सोने और 19 हजार रुपए नकद से भरा बैग उसके असली मालिक को लौटा दिया। यह घटना जिले के मंडीदीप निवासी गौतम लोवंशी की ईमानदारी को दर्शाती है, जिनकी सराहना हर जगह हो रही है।
Paison Se Bhara Bag Mila : रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी राखी सिंह और उनके पति सुशील सिंह कुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे और रास्ते में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनका कीमती सामानों से भरा बैग गिर गया। बैग में सोने के गहने और नगद राशि थी, जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपए आंकी गई। बैग गिरने के बाद जब काफी खोजबीन की गई, तब भी वह नहीं मिला। इसी दौरान, मंडीदीप निवासी गौतम लोवंशी को रास्ते में यह बैग मिला। जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें कीमती गहने और नगदी के साथ मालिक का एक कागज भी मिला, जिसमें उनका संपर्क नंबर दर्ज था। गौतम ने तुरंत उस नंबर पर फोन कर गैरतगंज पुलिस थाने में बैग जमा करने की सूचना दी।
Paison Se Bhara Bag Mila : कोतवाली पुलिस ने राखी सिंह और उनके पति को बुलाकर बैग वापस सौंपा। बैग वापस पाकर दंपति खुश और भावुक हो गए। उन्होंने गौतम की ईमानदारी की तहे दिल से सराहना की और धन्यवाद दिया। गौतम लोवंशी की ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। जहां आज के दौर में गुम हुए सामानों की वापसी की उम्मीद कम होती है, वहीं गौतम ने सच्चाई और नैतिकता की अनूठी मिसाल पेश की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी उनकी इमानदारी की सराहना की और उनकी तारीफ की।

Facebook



