Reported By: Santosh Malviya
,Raisen News/Image Source: IBC24
रायसेन: Raisen News: रायसेन जिले के उदयपुरा में एक अनोखी दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है, जो ‘मेक इन इंडिया’ के विचार को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह मूर्ति मिट्टी की है लेकिन देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि यह अष्टधातु से बनी हो। दूर-दूर से श्रद्धालु इसे देखने आते हैं। मूर्ति की इस खासियत के कारण भक्त दांतों के नीचे उंगली दबाने लगते हैं जैसे सच में मूर्ति धातु की हो।
दो साल पहले इसी मूर्ति कलाकार ने एक मुस्कुराती हुई मूर्ति बनाई थी जिसमें हँसते समय दांत भी दिखते थे। उस मूर्ति को देखने के लिए मध्यप्रदेश सहित देश के कोने-कोने से लाखों लोग आए थे। सागर के मूर्ति कलाकार द्वारा बनाई गई यह मूर्ति शेर पर सवार माता दुर्गा की है। शेर 7 फुट लंबा है और पूरी मूर्ति की लंबाई 11 फुट है। मूर्ति को देखकर ऐसा लगता है मानो यह अलग-अलग धातुओं के टुकड़ों से बनी हो। हजारों भक्त अब तक इस मूर्ति के दर्शन कर चुके हैं और दिनभर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है। मूर्ति के पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहती है।
Raisen News: हर कोई इस अनोखी मूर्ति के सामने सेल्फी लेने के लिए उत्सुक रहता है। मूर्ति की कला और रूप ऐसी है कि एक बार देखने के बाद बार-बार देखने की इच्छा होती है। समिति के अध्यक्ष जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने इस प्रकार की मूर्ति का आर्डर दिया था। यह मूर्ति वास्तव में एक कला कृति का अद्भुत उदाहरण है।