Raisen News: रायसेन में मां दुर्गा की अनोखी मूर्ति! मिट्टी की मूर्ति दिखती है अष्टधातु की! देखने वालों की भीड़ उमड़ी, दांत तले उंगली दबा रहे भक्त

Raisen News: रायसेन में मां दुर्गा की अनोखी मूर्ति! मिट्टी की मूर्ति दिखती है अष्टधातु की! देखने वालों की भीड़ उमड़ी, दांत तले उंगली दबा रहे भक्त

  • Reported By: Santosh Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 12:44 PM IST

Raisen News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायसेन में अनोखी दुर्गा मूर्ति,
  • 'मेक इन इंडिया' की झलक लिए दुर्गा प्रतिमा,
  • देखने वालों की भीड़ उमड़ी,

रायसेन: Raisen News:  रायसेन जिले के उदयपुरा में एक अनोखी दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है, जो ‘मेक इन इंडिया’ के विचार को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह मूर्ति मिट्टी की है लेकिन देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि यह अष्टधातु से बनी हो। दूर-दूर से श्रद्धालु इसे देखने आते हैं। मूर्ति की इस खासियत के कारण भक्त दांतों के नीचे उंगली दबाने लगते हैं जैसे सच में मूर्ति धातु की हो।

दो साल पहले इसी मूर्ति कलाकार ने एक मुस्कुराती हुई मूर्ति बनाई थी जिसमें हँसते समय दांत भी दिखते थे। उस मूर्ति को देखने के लिए मध्यप्रदेश सहित देश के कोने-कोने से लाखों लोग आए थे। सागर के मूर्ति कलाकार द्वारा बनाई गई यह मूर्ति शेर पर सवार माता दुर्गा की है। शेर 7 फुट लंबा है और पूरी मूर्ति की लंबाई 11 फुट है। मूर्ति को देखकर ऐसा लगता है मानो यह अलग-अलग धातुओं के टुकड़ों से बनी हो। हजारों भक्त अब तक इस मूर्ति के दर्शन कर चुके हैं और दिनभर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है। मूर्ति के पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहती है।

Raisen News:  हर कोई इस अनोखी मूर्ति के सामने सेल्फी लेने के लिए उत्सुक रहता है। मूर्ति की कला और रूप ऐसी है कि एक बार देखने के बाद बार-बार देखने की इच्छा होती है। समिति के अध्यक्ष जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने इस प्रकार की मूर्ति का आर्डर दिया था। यह मूर्ति वास्तव में एक कला कृति का अद्भुत उदाहरण है।

यह भी पढ़ें

उदयपुरा की "दुर्गा मूर्ति" कहां स्थित है?

उदयपुरा की दुर्गा मूर्ति मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है।

क्या यह "दुर्गा मूर्ति" अष्टधातु की है?

नहीं, यह मूर्ति मिट्टी से बनी है, लेकिन इसे इस तरह रंगा और सजाया गया है कि यह अष्टधातु की प्रतीत होती है।

"उदयपुरा दुर्गा मूर्ति" किस कलाकार ने बनाई है?

यह मूर्ति सागर जिले के एक प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार ने बनाई है।

"दुर्गा मूर्ति" को देखने के लिए प्रवेश शुल्क है क्या?

नहीं, मूर्ति दर्शन पूरी तरह निःशुल्क है और आम जनता के लिए खुला है।

"दुर्गा मूर्ति" के दर्शन के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?

सुबह और शाम के समय दर्शन के लिए उपयुक्त होते हैं, लेकिन भीड़ से बचने के लिए सुबह जल्दी जाना बेहतर है।