Rajgarh News: सड़क हादसे के बाद खौफनाक बदला! बोतल से निकाला तेज़ाब फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग, पुलिस ने दबोचे 3 हमलावर

Rajgarh News: सड़क हादसे के बाद खौफनाक बदला! बोतल से निकाला तेज़ाब फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग, पुलिस ने दबोचे 3 हमलावर

  • Reported By: Arun Srivastava

    ,
  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 01:39 PM IST

Rajgarh News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कार-बाइक भिड़ंत के बाद एसिड अटैक,
  • राजगढ़ के जलालपुरा में बवाल,
  • पुलिस ने दबोचे 3 आरोपी,

राजगढ़: Rajgarh News:  ज़िले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के जलालपुरा गाँव के पास सड़क हादसे के बाद बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक एक कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में छह युवक सवार थे जबकि बाइक पर तीन दोस्त बैठे थे। दोनों वाहन तेज़ रफ़्तार में थे और मोड़ पर भिड़ गए।

Read More : एग रोल ठेला लगाने वाले दो भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, फिल्मी स्टाइल में ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Rajgarh News:  हादसे के बाद हुए नुकसान की भरपाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपने पास छुपाकर रखी बोतल से कार सवारों पर एसिड फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले में कार के सभी छह युवक झुलस गए वहीं एसिड छिटकने से तीनों हमलावर भी घायल हो गए।

Read More : बिना मीटर के हजारों का बिल! बिजली विभाग की मनमानी, बिल भरने के बाद भी कनेक्शन काटने से उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

Rajgarh News:  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को ज़िला अस्पताल पहुँचाया। घायलों के कपड़े भी पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जब्त किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। वर्तमान में तीनों आरोपी भी ज़िला अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

राजगढ़ सड़क हादसे और एसिड अटैक की घटना कहाँ हुई?

"राजगढ़ सड़क हादसे और एसिड अटैक" की यह घटना कालीपीठ थाना क्षेत्र के जलालपुरा गाँव के पास घटी है।

इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस "राजगढ़ एसिड अटैक" में कुल नौ लोग घायल हुए – छह कार सवार और तीन बाइक सवार, जिनमें से तीन हमलावर खुद भी झुलस गए।

क्या हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है?

जी हाँ, पुलिस ने "राजगढ़ एसिड अटैक मामले" में तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है।

इस घटना की वजह क्या थी?

हादसे के बाद "नुकसान की भरपाई को लेकर विवाद" हुआ जो इतना बढ़ गया कि बाइक सवारों ने एसिड से हमला कर दिया।

क्या इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है?

हाँ, "राजगढ़ एसिड अटैक केस" में पुलिस ने घायलों के बयान, कपड़े, और अन्य साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।