Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena News/Image Source: IBC24
मुरैना : Morena News: मुरैना में बिजली विभाग की मनमानी से लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। कनेक्शन काटने की कार्रवाई से नाराज़ लोगों ने ज़ोरदार हंगामा किया। आरोप है कि बिल जमा करने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं और जिनके मीटर तक नहीं लगे हैं उन्हें भारी-भरकम एवरेज बिल थमा दिए गए हैं। राठौर कॉलोनी के लोग दो दिनों से अंधेरे में जी रहे हैं और अब न्याय की माँग कर रहे हैं।
Morena News: स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर बिल जमा करने के बावजूद उनका कनेक्शन काट दिया गया। वहीं कई घरों में मीटर ही नहीं लगे हैं लेकिन विभाग ने हज़ारों रुपये के एवरेज बिल थमा दिए हैं। पीड़ित महिला ने बताया की हमने समय पर बिल जमा कर दिया था फिर भी लाइट काट दी गई। ऊपर से जिनके मीटर ही नहीं लगे हैं उनसे हज़ारों रुपये का एवरेज बिल वसूला जा रहा है। ये सरासर अन्याय है। लाइट न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है घरों का कामकाज ठप है और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
Read More : सरगुजा में स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड.. प्रेमी पर आरोप, करता था बुर्का पहनने की जिद! लव-जिहाद की आशंका
Morena News: सवाल उठता है कि जब बिल जमा हो चुका है तो कनेक्शन क्यों काटा गया। क्या जिनके मीटर नहीं लगे, उन्हें एवरेज बिल क्यों दिया जा रहा है। फिलहाल राठौर कॉलोनी के लोग अंधेरे में हैं और जवाब माँग रहे हैं। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस विवाद पर कब तक सफ़ाई देता है और कब तक लोगों की ज़िंदगी में फिर से रोशनी लौटती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लोगों ने ग़लत तरीक़े से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले मीटर लगाए जाएँ उसके बाद ही बिल जमा कराए जाएँगे।