Madhavi Raje Scindia Death: पंचतत्व में विलीन हुई राजमाता माधवी राजे सिंधिया, बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि, राजसी परंपरा के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुई राजमाता माधवी राजे सिंधिया, Rajmata Madhavi Raje Scindia merged into Panchatatva, son Jyotiraditya lit funeral pyre
Madhavi Raje Scindia Death
ग्वालियरः Madhavi Raje Scindia Death केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे अब पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। ग्वालियर राजघराने की परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया है। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजसी परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड पूरे किए और उन्हे मुखाग्नि दी।
Madhavi Raje Scindia Death बता दें कि माधवी राजे सिंधिया (76) का बुधवार को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थी और दिल्ली के एम्स में भर्ती थी। गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर लाई गई। यहां रानी महल में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें कई वीवीआईपी के साथ ही आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।
मां के जाने का गम, छलके आंसू
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद दिल्ली में सिंधिया निवास पर उनके अंतिम दर्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ मां की पार्थिव देह के पास खड़े नजर आ रहे हैं और मां के जाने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। तो वहीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की आंखों से आंसू छलक रहे हैं।

Facebook



