फिल्म ‘ पठान ‘ पर राज्यसभा सांसद ने दिया बड़ा बयान, कहा – बॉयकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है

Rajya Sabha MP gave a big statement on the film "Pathan", said - I do not like the method of Boycott : 25 जनवरी को फिल्म होगी रिलीज़

फिल्म ‘ पठान ‘ पर राज्यसभा सांसद ने दिया बड़ा बयान, कहा – बॉयकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है

I do not like the method of Boycott Rajya Sabha MP

Modified Date: December 16, 2022 / 02:56 pm IST
Published Date: December 16, 2022 2:50 pm IST

Rajya Sabha MP gave a big statement on the film “Pathan“: ग्वालियर : मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर में पठान फिल्म का विरोध हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा है…बॉयकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है, यह तरीका एंटी सोशल होता है। फिल्म आपको पसंद है, या नहीं है… इसके लिए सेंसर बोर्ड होता है, आपत्ति है तो सेंसर बोर्ड इस सीन को हटा सकता है, अगर व्यक्तिगत से रूप से फिल्म और आर्टिस्ट पर कमेंट करेंगे तो उसका कोई अंत नहीं है, ये इमेज देश के लिए अच्छी नहीं बन रही है। बॉलीवुड वालों से पूछिए किस तरह की इमेज बन रही है।

यह भी पढ़े : मलेशिया में पर्यटक शिविर स्थल पर भूस्खलन, नौ लोगों की मौत, 25 लापता

भगवा को शुद्धता, भरोसे और समर्पण का प्रतीक मानते हैं

Rajya Sabha MP gave a big statement on the film “Pathan”: फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग विरोध कर रहे है तो वही कुछ लोग इसका सपोर्ट कर रहे है। हाल ही में इस फिल्म पठान का ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज़ हुआ था। जिसमे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के “भगवा बिकनी” को लेकर कोई हिन्दू संगठनों और साथ ही मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई है। वही इस बारे में हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका भगवा बिकीनी पहनकर बेशरम रंग पर ठुमके लगाना लाखों हिंदुओं को बर्दाश्त नहीं है। वे लोग भगवा को शुद्धता, भरोसे और समर्पण का प्रतीक मानते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : प्रदेश में तबादलों को दौर जारी! IAS अधिकारियों के ​हुए ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी लिस्ट

25 जनवरी को फिल्म हो रिलीज़

Rajya Sabha MP gave a big statement on the film “Pathan”: पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स द्वारा बनाई गई है। फिल्म 25 जनवरी, 2023 हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में डब किए गए वर्जन के साथ रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे।


लेखक के बारे में