Kamleshwar Dodiyar ka Video: केमिस्ट से 1 करोड़ मांगने के आरोप में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, MLA बनते ही छा गए थे मीडिया में
MLA Kamleshwar Dodiyar: केमिस्ट से 1 करोड़ मांगने के आरोप में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, MLA बनते ही छा गए थे मीडिया में
रतलाम: MLA Kamleshwar Dodiyar विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कड़ाके की ठंड में बाइक से भोपाल पहुंचने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। संचालक ने वीडियो जारी कर कमलेश्वर डोडियार पर आरोप लगाया है। वहीं, मामला सामने आने के बाद कमलेश्वर डोडियार ने आरोपों से इंकार किया है।
MLA Kamleshwar Dodiyar मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बाजना के एक केमिस्ट ने सैलाना विधायक पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
केमिस्ट तपन राय ने वीडियो जारी कर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे। केमिस्ट का कहना है कि विधायक उन्हें डरा और धमका रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उन्हे क्षेत्र में नहीं रहने देंगे। केमिस्ट यह वीडियो खासा वायरल हुआ था।
वहं, मामले में विधायक ने भी केमिस्ट के खिलाफ 20 लाख रुपए कि पेशकश के आरोप लगाए हैं। वहीं इस पूरे मामले के बाद केमिस्ट ने रतलाम एसपी को लिखित शिकायत की थी और अब जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर मे धारा 327 एवम अन्य धाराओं के तहत यह कायमी की गई है, जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है।

Facebook



