Girl Raped in Hotel | Image Source | IBC24
रतलाम: Girl Raped in Hotel: ज़िले के नामली थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी अयान अली (22) ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपने झांसे में लेकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
Girl Raped in Hotel: पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक घटना 23 अप्रैल की है। युवती रतलाम जाने के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में उसकी पहचान सेमलिया निवासी अयान अली से हो गई। आरोपी ने रतलाम छोड़ने की बात कहकर युवती को अपने साथ बाइक पर बैठाया लेकिन रास्ते में धौंसवास गांव के पास एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Girl Raped in Hotel: घटना की जानकारी गुरुवार देर रात हिंदू संगठन को लगी जिसके बाद वे नामली थाने पहुंचे। युवती के परिजन भी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। नामली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अयान अली को हिरासत में ले लिया है। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।