Girl Raped in Hotel: रास्ते में खड़ी युवती को लिफ्ट देकर होटल पहुंचा आयन अली… फिर जो हुआ उसने रूह कंपा दी

रास्ते में खड़ी युवती को लिफ्ट देकर होटल पहुंचा आयन अली...Girl Raped in Hotel: Ayaan Ali reached the hotel by giving lift to a girl standing

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 12:46 PM IST

Girl Raped in Hotel | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म,
  • धौंसवास के होटल में दिया वारदात को अंजाम,
  • आरोपी हिरासत में, नामली पुलिस कर रही जांच,

रतलाम: Girl Raped in Hotel:  ज़िले के नामली थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी अयान अली (22) ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपने झांसे में लेकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

Read More : Jodhpur Love Jihad Case: प्यार की आड़ में लव जिहाद! नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह, मां के गुहार पर कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Girl Raped in Hotel:  पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक घटना 23 अप्रैल की है। युवती रतलाम जाने के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में उसकी पहचान सेमलिया निवासी अयान अली से हो गई। आरोपी ने रतलाम छोड़ने की बात कहकर युवती को अपने साथ बाइक पर बैठाया लेकिन रास्ते में धौंसवास गांव के पास एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Read More : Dhirendra Shastri Speech: “जो अपनी लुगाइयों को नहीं संभाल पा रहा, वो देश क्या संभालेगा…” मंच से धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

Girl Raped in Hotel:  घटना की जानकारी गुरुवार देर रात हिंदू संगठन को लगी जिसके बाद वे नामली थाने पहुंचे। युवती के परिजन भी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। नामली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अयान अली को हिरासत में ले लिया है। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

रतलाम दुष्कर्म मामला क्या है?

"रतलाम दुष्कर्म मामला" में एक 22 वर्षीय युवक अयान अली ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

रतलाम दुष्कर्म केस में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं?

हाँ, "रतलाम दुष्कर्म मामला" में आरोपी अयान अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

रतलाम दुष्कर्म मामले में कौन सी धारा के तहत केस दर्ज हुआ है?

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रतलाम दुष्कर्म केस में घटना कब और कहां हुई?

यह घटना 23 अप्रैल को धौंसवास गांव के पास एक होटल में हुई, जब युवती रतलाम जा रही थी।

"रतलाम दुष्कर्म मामला" की जांच कौन कर रहा है?

मामले की जांच रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला की निगरानी में की जा रही है।