Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिला बड़ा सबूत, किचन में छुपा कर रखा था राज, शिलोम के ससुराल से जब्त सोनम के करतूत का अहम सुराग

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिला बड़ा सबूत, किचन में छुपा कर रखा था राज...Raja Raghuvanshi Murder Case: Big evidence found in Raja Raghuvanshi

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 06:59 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी में नया मोड़,
  • किचन में छिपा मिला संदिग्ध बैग,
  • रतलाम से SIT को बड़ी कामयाबी,

रतलाम: Raja Raghuvanshi Murder Case:  राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े नए खुलासे में मंगलमूर्ति कॉलोनी पहुंची शिलांग एसआईटी टीम ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के ससुराल से एक बैग जब्त किया। बैग को किचन में छिपाकर रखा गया था। बैग में रखे सामान का पंचनामा बनाया गया। इस बैग में लैपटॉप मिलने की जानकारी भी मिली है। इस दौरान एसआईटी टीम के साथ सिलोम जेम्स की पत्नी और साली भी मौजूद थीं। आरोपी सिलोम को लेकर शिलांग एसआईटी इंदौर रवाना हो गई।

Read More : Ayodhya: अयोध्या में भीड़ में मोबाइल चोरी, फिर UPI से खाते साफ, ऐसे अंजाम देते थे वारदात जामताड़ा गैंग के साइबर ठग

Raja Raghuvanshi Murder Case:  देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार अब रतलाम से भी जुड़े हैं। इस मामले में प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को लेकर आज शिलांग एसआईटी की टीम रतलाम पहुंची है। बताया जा रहा है कि रतलाम में सिलोम जेम्स का ससुराल है। दोपहर 3:00 बजे एसआईटी की टीम रतलाम के औद्योगिक थाना पहुंची जहां लोकल पुलिस की मदद से सिलोम के ससुराल मंगलमूर्ति कॉलोनी पहुंची। यहां स्थित 56 नंबर मकान पर ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी, साली और एसआईटी सहित रतलाम पुलिस अंदर दाखिल हुई।

Read More : Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

Raja Raghuvanshi Murder Case: घर के किचन में एक बैग छुपाकर रखा गया था। संभवतः इस बैग में ज्वेलरी एवं अन्य सामान रखा था जिसका शिलांग पुलिस ने पंचनामा बनाया और बैग को अपने साथ लेकर रवाना हो गई। खबर है कि इस बैग में लैपटॉप भी हो सकता है। वहीं शिलांग पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है। सिलोम जेम्स वही प्रॉपर्टी ब्रोकर है जिसने हत्याकांड के आरोपी विशाल को फ्लैट किराए पर दिलवाया था जहां राजा और सोनम ने फरारी काटी थी।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" क्या है?

राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बहुचर्चित मामला है जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई शहरों में फरारी, साजिश और सबूत छिपाने के पहलुओं पर जांच चल रही है।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में रतलाम का क्या कनेक्शन है?

शिलांग एसआईटी की जांच में पता चला कि आरोपी सिलोम जेम्स का ससुराल रतलाम में है, जहां से एक संदिग्ध बैग जब्त किया गया है, जिसमें महत्वपूर्ण सबूत जैसे लैपटॉप और अन्य सामान हो सकते हैं।

क्या "राजा रघुवंशी हत्याकांड" में गिरफ्तारियां हुई हैं?

जी हां, इस मामले में आरोपी सिलोम जेम्स को हिरासत में लिया गया है। उसे इंदौर होते हुए शिलांग ले जाया गया है।

क्या "राजा रघुवंशी हत्याकांड" की जांच अभी चल रही है?

हां, एसआईटी द्वारा जांच जारी है और विभिन्न शहरों से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में लैपटॉप की क्या भूमिका हो सकती है?

लैपटॉप में हत्या की योजना, फरारी के दौरान की गतिविधियाँ या अन्य डिजिटल सबूत मौजूद होने की संभावना है, जिससे जांच को दिशा मिल सकती है।