ratlam news/ image source: IBC24
Ratlam News: रतलाम: रतलाम जिले के मोहन नगर के पास गणेश नगर में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और पुलिस केस तक पहुँच गया। इस दौरान चार महिलाओं ने एक हिंदू महिला के साथ हाथापाई और मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला थाना औद्योगिक क्षेत्र का है, जहाँ अब दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है।
Ratlam News: घटनाक्रम के अनुसार, गणेश नगर निवासी रश्मि चौहान (48) पति विनय चौहान, जो सिलाई का काम करती हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वे अपने घर पर दीया बाती करने के बाद सड़क पर पटाखे फोड़ रही थीं, तभी सामने रहने वाली रानी पति वसीम ने उन्हें रोकते हुए कहा कि “मेरे घर के सामने पटाखे नहीं जलाओगी।” इसी बात पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते चार महिलाओं, रानी पति वसीम, नाजमीन पति हैदर, गुडिया पति जावेद और सानिया पति सलमान ने मिलकर रश्मि चौहान से मारपीट कर दी।
रश्मि चौहान के अनुसार, उन्होंने बचने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने बाल खींचकर पीटा, जिससे उन्हें पैर में चोट और फ्रैक्चर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी महिलाएं जाते-जाते धमकी देकर गईं कि “अगर दोबारा पटाखे फोड़े तो जान से खत्म कर देंगे।”
Ratlam News: घटना के दौरान पड़ोसियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिलाएं तब तक रश्मि को घायल कर चुकी थीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, रिजवाना पति जावेद खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने रश्मि चौहान के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
बुधवार दोपहर को जब यह जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली, तो संगठन के पदाधिकारी जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियरी, विजय राव यादव सहित कई सदस्य गणेश नगर पहुँचे और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। मंच के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उल्टा फरियादी पर ही केस दर्ज कर लिया, जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चार महिलाओं ने रश्मि चौहान पर हमला किया था। इस दौरान सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इन्हें भी पढ़ें :-