Bilaspur News: सरकारी शिक्षक का शर्मनाक करतूत! स्कूल में बच्चों के सामने करता था गन्दा कांड, रंगे हाथों पकड़े जाने पर दो टीचर सस्पेंड

Bilaspur News: सरकारी शिक्षक का शर्मनाक करतूत! स्कूल में बच्चों के सामने करता था गन्दा कांड, रंगे हाथों पकड़े जाने पर दो टीचर सस्पेंड

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मस्तूरी की प्राथमिक शाला में नशे में धुत शिक्षक,
  • बच्चों के साथ की बदसलूकी,
  • पुलिस और प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई,

बिलासपुर: Bilaspur News:  मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में शराब और मुर्गा पार्टी करते पाए गए। नशे में धुत शिक्षकों ने मासूम बच्चों के साथ गाली-गलौज की, जिससे बच्चे सहम गए और पालकों को पूरी बात बताई। स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की। मामले की जांच के बाद स्कूल के प्रधान पाठक और एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल, मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में जहाँ चार शिक्षक पदस्थ हैं और 145 बच्चे अध्ययनरत हैं वहाँ सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पहुँचे अधिकारी के लिए मुर्गा और शराब की व्यवस्था की गई और स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा पार्टी की गई। विद्यालय समय में हुई इस पार्टी के बाद उक्त शिक्षकों ने बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की। जिसकी जानकारी बच्चों ने पालकों और जनप्रतिनिधियों को दी जिससे यह मामला उजागर हुआ। 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित था जिसमें अतिथि के स्वागत के नाम पर प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने विद्यालय परिसर में ही शराब और मुर्गे की व्यवस्था की।

Bilaspur News:  मध्याह्न भोजन रसोइयों से तैयार कराया गया और कार्यालय कक्ष में बैठकर तीनों शिक्षकों ने विद्यालय समय में शराब पी। उस वक्त बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं। बच्चों ने आरोप लगाया है कि ये शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आते हैं, कक्षाओं में गुटखा-खैनी खाते हैं और स्कूल की सफाई तक बच्चों से करवाते हैं। इससे शिक्षा का माहौल बिगड़ गया है और बच्चे भय व अपमान की स्थिति में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी विजय तांडे ने मस्तूरी ब्लॉक के बीईओ को जांच के लिए भेजा। जांच समिति भी गठित की गई। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि वायरल वीडियो सही है और स्कूल समय में शिक्षकों द्वारा मुर्गा और दारू पार्टी की गई है। जिसके बाद प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी एवं सहायक शिक्षक (एलबी) मनोज कुमार नेताम को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

"बिलासपुर प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की शराब पार्टी" क्या घटना है?

उत्तर: बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड की एक प्राथमिक शाला में शिक्षकों द्वारा स्कूल समय में शराब और मुर्गा पार्टी की गई, साथ ही बच्चों के साथ गाली गलौज की गई।

"राजेश्वर मरावी और मनोज नेताम" पर क्या कार्रवाई हुई?

उत्तर: दोनों शिक्षकों को जांच में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

"बिलासपुर शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया" क्या रही?

उत्तर: शिक्षा विभाग ने जांच कर संबंधित शिक्षकों को सस्पेंड किया और आगे कड़ी कार्रवाई की बात कही है।