Ratlam Road Accident Today: सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत.. हाइवे पर पलटी बिहार पुलिस SOG की स्कॉर्पियो..

रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 8 लेन पर बिहार पुलिस एसओजी की स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट है। इस हादसे में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 01:00 PM IST

Ratlam Road Accident Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रतलाम 8 लेन हाइवे में भीषण सड़क हादसा
  • स्कॉर्पियों पलटने से पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों की मौत
  • मृतक बिहार पुलिस के एसओजी के कर्मचारी

Ratlam Road Accident Today: रतलाम: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। हर दिन होने वाले छोटे-बड़े हादसों में आम वाहन चालकों की आकस्मिक मौतें हो रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को रतलाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में भी दो की जान चली गई है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

Ratlam Road Accident Today: दरअसल रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 8 लेन पर बिहार पुलिस एसओजी की स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट है। इस हादसे में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वही चार अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

1. रतलाम सड़क हादसा आज कहाँ और कैसे हुआ?

यह हादसा रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र की 8 लेन सड़क पर हुआ, जब बिहार पुलिस की एसओजी की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

2. हादसे में कितने लोगों की मौत और कितने घायल हुए हैं?

इस हादसे में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

3. हादसे के बाद क्या कार्रवाई की गई है?

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।