Home » Madhya Pradesh » Ratlam Road Accident Today, Sub Inspector and Constable died due to Scorpio overturning.
Ratlam Road Accident Today: सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत.. हाइवे पर पलटी बिहार पुलिस SOG की स्कॉर्पियो..
रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 8 लेन पर बिहार पुलिस एसओजी की स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट है। इस हादसे में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।
स्कॉर्पियों पलटने से पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों की मौत
मृतक बिहार पुलिस के एसओजी के कर्मचारी
Ratlam Road Accident Today: रतलाम: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। हर दिन होने वाले छोटे-बड़े हादसों में आम वाहन चालकों की आकस्मिक मौतें हो रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को रतलाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में भी दो की जान चली गई है।
Ratlam Road Accident Today: दरअसल रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 8 लेन पर बिहार पुलिस एसओजी की स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट है। इस हादसे में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वही चार अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।