Ratlam Viral Video: कोर्ट बना रणभूमि, SDM ऑफिस में दो पक्षों की जमकर मारपीट, वायरल हुआ हंगामे का वीडियो

कोर्ट बना रणभूमि, SDM ऑफिस में दो पक्षों की जमकर मारपीट...Ratlam Viral Video: Court became a battlefield, fierce fighting between two parties

Ratlam Viral Video: कोर्ट बना रणभूमि, SDM ऑफिस में दो पक्षों की जमकर मारपीट, वायरल हुआ हंगामे का वीडियो

Ratlam Viral Video | Image Source | IBC24

Modified Date: June 17, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: June 17, 2025 9:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रतलाम- एसडीएम ऑफिस बना जंग का मैदान,
  • दो पक्षों में जमकर मारपीट,
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,

रतलाम: Ratlam Viral Video:  शहर का एसडीएम ऑफिस सोमवार को अचानक जंग का मैदान बन गया जब दो पक्षों के बीच जोरदार हाथापाई हो गई। यह घटना एसडीएम कोर्ट परिसर में उस समय हुई जब एक पारिवारिक मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्ष पहुंचे थे। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।

Read More : Alwar Murder Case: ठेले वाले के प्यार में अंधी पत्नी ने खेला खूनी खेल… 2 लाख में करवाई पति की हत्या, प्रेमी संग मिलकर सोनम रघुवंशी जैसी रची खौफनाक मर्डर प्लान

Ratlam Viral Video:  दरअसल मामला एक बुजुर्ग महिला रतनबाई के भरण-पोषण से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि रतनबाई का लालन-पालन वर्तमान में उनका पोता और बहू कर रहे हैं, जबकि महिला ने अपने ही दोनों बेटों के खिलाफ भरण-पोषण का मामला एसडीएम कोर्ट में दायर कर रखा है। सोमवार को जब दोनों पक्ष कोर्ट में पेश हुए तो आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

 ⁠

Read More : Doctor Suicide Live Video: मौत से पहले ट्रेन को देख ट्रैक पर लेट गया डॉक्टर, दिल दहला देने वाली खुदकुशी का CCTV आया सामने

Ratlam Viral Video:  हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी व्यक्ति ने मौके पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब है कि घटना के वक्त एसडीएम अनिल भाना कोर्ट में मौजूद नहीं थे। मामले को लेकर एसडीएम अनिल भाना ने कहा है कि कोर्ट परिसर में हुई इस घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।