Ratlam Crime News: यहां की सड़कों पर दिखा फिल्म जैसा नजारा! नारकोटिक्स टीम को घंटों तक छकाते रहे तस्कर, पुलिस की चालाकी से ऐसे आए पकड़ में
रतलाम के रोला गांव में अंधेरी रात में एक खौफनाक पल देखने को मिला, जब तस्करों की कार सड़क से नीचे उतर गई और फायरिंग के बीच लोग अफरातफरी में इधर-उधर भागते रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव किया, वहीं पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने स्थिति को काबू में किया।
Ratlam Crime News / Image Source: IBC24
- तेज़ रफ्तार तस्करों की कार रोला गांव में सड़क से नीचे उतर गई।
- तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की और दूसरी गाड़ी में फरार हो गए।
- पुलिस ने गाड़ी से 40 किलो डोडाचूरा बरामद कर सुरक्षा बढ़ाई।
Ratlam Crime News: रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रोला गांव में बीती रात एक अजीबोगरीब और खतरनाक घटना घटी, दरअसल अंधेरी रात में तस्करों की तेज रफ्तार कार अचानक सड़क से नीचे धंस गई और जैसे ही ग्रामीण मदद के लिए वहां आए, तस्करों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया, लोग घबराकर इधर-उधर भागे और गुस्साए ग्रामीणों ने फंसी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने घटनास्थल को संभालने की पूरी कोशिश की, वहीं तस्कर दूसरी गाड़ी में फरार हो गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, तस्करों की गाड़ी के पीछे नीमच नारकोटिक्स विभाग की टीम लगातार पीछा कर रही थी। तस्कर तेज़ी से भागते हुए रोला गांव के पास पहुंचे, जहां उनका वाहन अचानक सड़क से नीचे उतर गया। ये देखकर कुछ ग्रामीण मदद के लिए आए। ग्रामीणों को देखकर तस्करों ने उन्हें पुलिस समझ लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद तस्कर दूसरी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान गाड़ी में फंसी स्थिति और आसपास का माहौल गंभीर हो गया। स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और फंसी गाड़ी पर पथराव भी किया। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और नारकोटिक्स टीम ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने लगभग 40 किलो डोडाचूरा बरामद किया जो कि ड्रग्स तस्करों की गाड़ी में छिपा हुआ था। बरामदगी के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई और आसपास के ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई।
एनसीबी की कार्रवाई
इस मामले में नारकोटिक्स विभाग और रतलाम पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध पदार्थ ले जा रहे थे और पुलिस की मौजूदगी में भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि इस घटना से तस्करों की नेटवर्किंग और उनकी गतिविधियों के बारे में बड़े सुराग मिल सकते हैं।

Facebook



