Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam Hospital Video
Ratlam Hospital Video : रतलाम। रतलाम का जिला अस्पताल बीती रात जंग का मैदान बन गया। यहां दो पक्ष आपस में ऐसे भिड़े की पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। जिसके हाथ में जो लगा उसे लेकर वह दूसरे पर टूट पड़ा। जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पूरे मामले की शुरुआत कल माणक चौक थाने से हुई। जब एक पक्ष जमीनी विवाद के चलते मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। जिस पर पुलिस पीड़ित को लेकर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। वहीं दूसरा पक्ष भी आ गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। जिसके हाथ में जो लगा उससे ही एक दूसरे पर दनादन वार करने लगे।
करीब 15 मिनट तक यहां तोड़फोड़ और मारपीट चलती रही। जिला अस्पताल परिसर मानव जंग के मैदान में तब्दील हो गया। जिसका पास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है। इस मारपीट के दौरान जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की गई जिस पर सीएमएचओ ने रतलाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस पूरे मामले में माणक चौक और स्टेशन रोड थाना पर 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वही अब पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों को तलाश रही है। बहरहाल आपसी विवाद में जंग का मैदान बने जिला अस्पताल को खासा नुकसान हुआ है। दोनों पक्ष के खिलाफ इस मामले में एफआईआर जरूर दर्ज की गई है लेकिन सरकारी संपत्ति के नुकसान कि भरपाई कौन करेगा इस सवाल का जवाब आना अभी बाकी है।