Ratlam news: आपस में भिड़े दो बाराती, इस बात को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लट्ठ और पत्थर

आपस में भिड़े दो बाराती, इस बात को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लट्ठ और पत्थर Two baraatis clashed with each other over this issue

Ratlam news: आपस में भिड़े दो बाराती, इस बात को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लट्ठ और पत्थर

There was a dispute in two processions regarding taking out the first procession and playing DJ

Modified Date: April 29, 2023 / 03:21 pm IST
Published Date: April 29, 2023 3:17 pm IST

रतलाम। जिले में शादी के घर में उस समय हंगामा हो गया जब बारात लड़की वालों के घर पहुंच रही थी । खबर के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12 बजे डोसीगांव स्थित पीएम आवास क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के घर शादी थी । दोनों परिवारों के यहां बारात आनी थी । रात को दोनों बारात अलग-अलग नाचते हुए निकली । बारात में डीजे भी बज रहा था, लेकिन बारात दोनों के घर पहुंच पाती, इसके पहले ही पहले आने की बात और डीजे बजाने की बात पर विवाद हो गया ।

READ MORE: नगर पालिका ने उठाया सख्त कदम, निर्माण एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट, इस मामले में दर्ज हुई शिकायत 

दरअसल पीछे आ रही बारात के बरातियों ने मालवीय परिवार की बारात पर लठ्ठ और बेल्ट से हमला कर मारपीट शुरू कर दी । मारपीट में मालवीय परिवार के वर एवं वधु पक्ष के लोग घायल हुए हैं । घायलों ने दूल्हे और दुल्हन के पिता भी घायल हुए हैं । वर पक्ष के दिनेश ने बताया मेरे मामा के लड़के की शादी है। हम बारात महिदपुर रोड से लेकर आए हैं । पीछे आ रही बारात ने पत्थर और लठ्ठ से हमला कर दिया।

READ MORE: ऐसी बात कहने पर सरका बदमाशों का माथा, किसान को मारी गोली, जानें मामला 

दुल्हन की मामी कौशल्या मालवीय ने बताया पत्थर और लठ्ठ से मारपीट की गई हैं हमारे परिवार के 4 – 5 लोग घायल हुए हैं । सूचना मिलने पर लेटलतीफी की आदि रहने वाली ओधोगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । रात को जिला अस्पताल गंभीर रूप से जख्मी हुए 4 -5 लोगो को भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ लोगो को सामान्य रूप से चोट लगने पर उपचार कर घर भेज दिया गया था। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में