The municipality took strict action against the absconding company with more than Rs 15 lakh
The municipality blacklisted the construction agency: सूरजपुर। जिले में बने हाईटेक बस स्टैंड के ढाई साल बीत जाने के बाद भी सुलभ शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं करने और 15 लाख रुपये से अधिक राशि लेकर फरार कंपनी के ऊपर नगरपालिका ने सख्त कदम उठाया है। निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोतवाली थाना में लिखित शिकायत के साथ कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया।
नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अध्यक्ष के के अग्रवाल ने शासन के अनुरूप लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाना था। इसकी जिम्मेदारी सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन पटना (बिहार) एवं ब्रांच रायपुर को दिया गया था, जिसको 20 सीटर सुलभ शौचालय निर्माण कर उसे संचालित करने का जिम्मा मिला था । इसके लिए अग्रिम राशि के रूप में 15.33 लाख रुपए का भुगतान भी किया था, पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से निर्माण एजेंसी को सूचना दिए जाने के बावजूद ढाई वर्ष बाद भी संबंधित एजेंसी द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर जन सामान्य को सुविधा प्रदान नहीं किया गया।
इसलिए निर्माण एजेंसी द्वारा अनुबंध का पालन ना करते हुए नगर पालिका प्रशासन के साथ धोखा पूर्ण कार्य किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका प्रशासन ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए संचालक सुलभ इंटरनेशनल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज की गई। अग्रिम रूप से दी गई राशि की रिकवरी के लिए कोतवाली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही इस कंपनी को नगरपालिका से ब्लेक लिस्ट कर दिया गया, वही अब पुलिस पूरे मामले को जांच कर कार्यवाही की बात कह रहा है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें