सरकार के खिलाफ किसकी साजिश…मध्यप्रदेश में हावी होने वाली है मजहबी सियासत ?

सरकार के खिलाफ किसकी साजिश...! Religious politics is going to dominate in Madhya Pradesh?

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: August 31, 2021 11:51 pm IST

भोपाल: बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में लगातार लिंचिंग और माहौल खराब करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। उज्जैन में पकिस्तान जिंदाबाद के नारे हो या नीमच में आदिवासी युवक की हत्या का मामला या फिर रीवा और इंदौर में मारपीट की घटना। इन सभी घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन घटनाओ को तूल देना सरकार और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ साजिश बताया है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार के खिलाफ कौन साजिश कर रहा है? क्या इन घटनाओं को जानबूझकर अंजाम दिया जा रहा है?

Read More: आर्थिक नाकेबंदी…आदिवासी क्यों नाराज…आखिर क्यों इतना आक्रोशित है आदिवासी समाज?

मध्यप्रदेश में समाज को तोड़ने का काम चल रहा है। बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ चल रहे अभियान को रोकना जरूरी है। समाज में ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो समाज को तोड़ना चाहते हैं। अनुसूचित जाति व जनजाति में भी विचारधारा की लड़ाई है। भ्रम फैलाने वालों की साजिश को सफल नहीं होने देंगे।

 ⁠

Read More: कल अमरकंटक दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, राजमेरगढ़ में प्रस्तावित विकासकार्यों का लेंगे जायजा

मध्यप्रदेश में बीते दिनों हुई लॉन्चिंग की घटनाएं क्या प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ साजिश है? क्या इन घटनाओं को जानबूझकर अंजाम दिया जा रहा है ? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर गौर करे तो उनका बयान साफ़ इस और इशारा कर रहा है। उज्जैन में पकिस्तान जिंदाबाद के नारे हो या नीमच में आदिवासी युवक की हत्या का मामला, रीवा में युवक की पिटाई हो या इंदौर में चूड़ी वाले से मारपीट की घटना.. इन घटनाओ ने मध्य प्रदेश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाये है। इंदौर की घटना में प्रदेश सरकार पकिस्तान और तालिबान कनेक्शन तलाश रही है। बीजेपी इन घटनाओ को तूल देना सरकार और पार्टी की विचारधारा के खिलाफ साजिश बता रही है।

Read More: दिल्ली दौरे से लौटे मंत्री टीएस सिंहदेव, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही ये बात

शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं पर कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये और सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस इसे सरकार की नाकामी बता रही है। कांग्रेस का आरोप है की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था बनाने में फेल है इसलिए इस तरह के बयान देकर समाज को बांटने का काम कर रही है।

Read More: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस! जानिए कब मिलेगी सौगात?

शांति के टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में बीते कुछ महीनों से जिस तरीके से लॉन्चिंग की घटनाओं को मजहबी और जाति का रंग दिया जा रहा है। उससे कई सवाल उठने लगे हैं। मसलन क्या प्रदेश में मजहबी सियासत हावी होने वाली है? इन घटनाओं को मजहबी और जातिगत रंग देने के लिए क्या कोई ताकत काम कर रही है, जिसकी आशंका खुद मुख्यमंत्री जता रहे है।

Read More: प्रदेश के कई विभागों में बड़ी सर्जरी, उच्च शिक्षा..पुलिस..आबकारी..सहकारिता समेत इन विभागों में हुए बंपर तबादले..देखें सूची


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"