Retired officer became honeytrap, seven lakhs by making porn videos

रिटायर्ड अफसर हुए हनीट्रैप का शिकार ,अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे सात लाख

Retired officer became a victim of honeytrap, seven lakhs by making porn videos

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 1, 2022/5:27 pm IST

Retired officer honeytrap मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । जिसमे एक रिटायर्ड अधिकारी को सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल किया गया। 62 साल के रिटायर्ड व्यक्ति ने बताया की कुछ दिन पहले उन्हे फेसबुक पर एक लड़की का अनुरोध आया जिसे देख कर अधिकारी ने उसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

अधिकारी हुए हनीट्रैप के शिकार

Retired officer honeytrap जिसके कुछ दिनों बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती को आगे बढ़ने के लिए दोनों ने एक दुसरे से नंबर एक्सचेंज किया। जिसके बाद लड़की ने अधिकारी को अपने जाल में फंसा लिया। लड़की ने वीडियो कॉल में रिटायर्ड व्यक्ति को बिना कपड़ो के बात करने के लिए कहा, हालांकी लड़की पहले से ही न्यूड थी जिसे देखकर रिटायर्ड अधिकारी एक्साइटेड हो गए और इस हादसे का शिकार हो गए।

Read More: देश की पहली कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, महज 999 रुपये में करें बुक… 

रिटायर्ड अधिकारी से हड़प 7 लाख रूपये हड़प .

जिसके बाद इस विडियो की रिकॉर्डिग कर रिटायर्ड अधिकारी से 7 लाख रूपये हड़प .जिसके बाद लगातार अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगे और पैसे नही देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। जिससे तंग आकर अधिकारी ने इस मामले की जानकारी साइबर क्राइम को दी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है

Read More: आज से मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली, इस राज्य की सरकार ने प्रदेश की जनता को दी बड़ी राहत

आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से किया गिराफ्तार

जाचं में पुलिस को मिले सबुतो से अरोपितों का पता चला जो की हरियाणा में छुपे हुए थे । जिसके बाद तीनें आरोपियों को हरियाणा से गिराफ्तार किया गया साथ ही तलाशी के दौरान उनके पास से एक टैब 3 मोबाइल फोन 6 सिम कार्ड 3 बैंक खाता चेक बुक और एक पासबुक बारामद हुई है। हालांकी अभी उनका मुख्य आरोपी फारार होने में कमयाब हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की ऐसे ही वो फर्जी आईडी बना के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और पैसे ठगा करते थे।

Read More: भारत में जल्द आ रही है ये पावरफुल बाइक, लुक और डिज़ाइन बना देगी दीवाना 

 

 
Flowers