Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Fraud with Retired Policeman in Gwalior
Fraud with Retired Policeman in Gwalior : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की नौकरी में अपराधियों की गर्दन नापने वाले रिटायर्ड निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के साथ जालसाज ने धोखाधड़ी की है। जरूरतमंद बनकर उसने जमीन का सौदा किया। 11 लाख 60 हजार रुपया ऐंठा फिर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर ने रकम वापसी के लिए दबाव बनाया तो उल्टा उन पर ही केस करने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Fraud with Retired Policeman in Gwalior : दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के सारिका नगर निवासी आशाराम गौतम पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद से चार पहले रिटायर्ड हुए हैं। उनको किराएदार रामसेवक जाटव और उसके दोस्त ताराचंद ने ठग लिया है। रामसेवक ने उनकी ताराचंद से मुलाकात कराई थी। बताया था ताराचंद को पैसों की बहुत जरूरत है। इसलिए वह अपनी जमीन बेचना चाहता है और वह जमीन सस्ते दाम पर बेच रहा है। रामसेवक पर भरोसा कर ताराचंद से 7 लाख 80 हजार रुपए देकर एग्रीमेंट कर लिया। उसके बाद रामसेवक ने करीब 3 लाख 80 हजार रुपया रजिस्ट्री और दूसरे खर्च बताकर ले लिया। लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। जब उसने रजिस्ट्री नहीं तो उसने नया एग्रीमेंट मीना नाम की महिला से करा दिया।
तभी उसने रजिस्ट्री नहीं की। जमीन और पैसा दोनों हाथ से चले गए तब रामसेवक और उसके दोस्त को तलाश कर पैसा वापस मांगा तो इन लोगों ने रकम लौटाने से साफ मना कर दिया। बल्कि धमकी दी अगर होशियारी दिखाई तो कानून उन्हें भी आता है। उल्टा उलझाने में देर नहीं लगेगी। उनकी इन बातों को सुन समझ आ गया कि वहां पैसा और जमीन देना नहीं चाहते। जिसके बाद रिटायर्ड इस्पेक्टर ने थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।