Rewa Murder Case

Rewa Murder Case: भाई के ससुराल घूमने आए युवक की गला रेत कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Rewa Murder Case: भाई के ससुराल घूमने आए युवक की गला रेत कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 07:13 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 7:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाई के ससुराल आए युवक की हत्या।
  • रात में सोते वक्त अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर की हत्या।
  • जांच में जुटी पुलिस।

रीवा। Rewa Murder Case:  भाई के ससुराल आए युवक की रात में सोते समय गला रेत कर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। वहीं  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनिहाई की बताई गई।

Read More: Kal Ka Rashifal: चंद्र गोचर के लाभ से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, कारोबार में होगा मुनाफा 

दरअसल, रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनिहाई में गुरुवार को भाई के ससुराल आए 35 वर्षीय युवक की धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र साकेत निवासी कुठुलिया थाना बिछिया जिला रीवा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच कर रही है।

Read More: Rohit Sharma Stand Inaugurated: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को मिला खास सम्मान, खुद का नाम देख भावुक हुए हिटमैन, देखें वीडियो

Rewa Murder Case: वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि, रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में हत्या का प्रकरण सामने आया है जिसमें में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पीएम कराया गया जिसमें धार दार हथियार से हत्या करना आया है। कुछ संदेहियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के बाद आए हुए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।