Rewa Murder Case/ Image Credit: IBC24
रीवा। Rewa Murder Case: भाई के ससुराल आए युवक की रात में सोते समय गला रेत कर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनिहाई की बताई गई।
दरअसल, रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनिहाई में गुरुवार को भाई के ससुराल आए 35 वर्षीय युवक की धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र साकेत निवासी कुठुलिया थाना बिछिया जिला रीवा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच कर रही है।
Rewa Murder Case: वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि, रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में हत्या का प्रकरण सामने आया है जिसमें में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पीएम कराया गया जिसमें धार दार हथियार से हत्या करना आया है। कुछ संदेहियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के बाद आए हुए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।