Rohit Sharma Stand Inaugurated: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को मिला खास सम्मान, खुद का नाम देख भावुक हुए हिटमैन, देखें वीडियो

Rohit Sharma Stand Inaugurated: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को मिला खास सम्मान, खुद का नाम देख भावुक हुए हिटमैन, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 06:45 PM IST

Rohit Sharma Stand Inaugurated | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ उद्घाटन
  • रोहित के माता-पिता ने किया स्टैंड का अनावरण, खुद रोहित ने उन्हें दी जिम्मेदारी
  • रोहित ने कहा – “यह सम्मान जीवन भर मेरे साथ रहेगा”

मुंबई: Rohit Sharma Stand Inaugurated मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड्स का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। स्टेडियम के स्टैंड्स का नाम टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा गया। इस अवसर पर रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे।

Read More: Jabalpur Wedding Incident: शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक… महिला डांसरों से की अश्लील हरकत, वीडियो देख पुलिस भी हैरान

Rohit Sharma Stand Inaugurated रोहित शर्मा ने अपने नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। इस दौरान रोहित के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता भी शामिल थे। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, MCA के मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक समेत कई अधिकारी और फैंस भी मौजूद थे। खास बात ये है कि स्टैंड से पर्दा उठाने के लिए जिस बटन को दबाना था, वो रोहित ने खुद नहीं दबाया बल्कि अपने माता-पिता के हाथों से इस शुभ काम को सम्पन्न किया।

Read More: IAS Transfer and Posting Order: 6 आईएएस और एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का तबादला.. हितेश कुमार मीणा PWD के एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त

जिसके बाद रोहित शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया और इस सम्मान को रोहित शर्मा ने बेहद ही खास बताया। रोहित शर्मा ने कहा कि “21 तारीख को जब मैं यहां आऊंगा और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलूंगा तो यह एक अवास्तविक एहसास होगा और एक स्टैंड होना एक बहुत ही खास एहसास होगा। जब भी ऐसा होगा तो देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह और भी खास हो जाएगा। भारत यहां जिस भी टीम से खेलेगा, यह और भी खास हो जाएगा। मैं इतने सारे लोगों, खासकर मेरे परिवार, मेरी माँ और पिताजी, मेरे भाई, उनकी पत्नी और मेरी पत्नी, जो यहां मौजूद हैं, के सामने यह बड़ा सम्मान पाकर आभारी हूं। उन्होंने मेरे लिए जो भी त्याग किया, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। मैं अपनी खास टीम, मुंबई इंडियंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं।”

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड किस दिन शुरू किया गया?

वानखेड़े रोहित शर्मा स्टैंड उद्घाटन तारीख – यह स्टैंड 10 मई, 2024 (शुक्रवार) को उद्घाटित किया गया।

रोहित शर्मा स्टैंड कहां स्थित है?

वानखेड़े रोहित शर्मा स्टैंड स्थान – यह स्टैंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित है, जो भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदानों में से एक है।

रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किसने किया?

रोहित शर्मा स्टैंड उद्घाटन किसने किया – उद्घाटन रोहित शर्मा के माता-पिता के हाथों हुआ, जो खुद रोहित ने तय किया।