Premi-Premika Ka Khooni Khel : प्रेमी-प्रेमिका की खूनी रासलीला! रात को युवक से मिलने गई युवती, बातों-बातों में शुरू हो गया खूनी खेल, जानें पूरा माजरा

Premi-Premika Ka Khooni Khel : कथित प्रेम प्रसंग के बारे में जिसमे प्रेमी और प्रेमिका अचानक एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।

Premi-Premika Ka Khooni Khel : प्रेमी-प्रेमिका की खूनी रासलीला! रात को युवक से मिलने गई युवती, बातों-बातों में शुरू हो गया खूनी खेल, जानें पूरा माजरा

Premi-Premika Ka Khooni Khel

Modified Date: May 2, 2024 / 02:28 pm IST
Published Date: May 2, 2024 2:27 pm IST

Premi-Premika Ka Khooni Khel : रीवा। आपने कई ऐसे प्रेमी जोड़े के किस्से और कहानियां तो जरूर सुनी होंगी जो आज भी अजर और अमर है। फिर वह सोनी और महिवाल की प्रेम कहानी हो या फिर हीर और रांझा के बीच अटूट प्रेम के किस्से हो। लेकिन आज हम बात केरेंगे रीवा के उस अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे जो पुरानी प्रेम कहानियों से ठीक उलट है।

 

Premi-Premika Ka Khooni Khel: हम बात कर रहें है रीवा के एक ऐसे कथित प्रेम प्रसंग के बारे में जिसमे प्रेमी और प्रेमिका अचानक एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। रीवा में दिल दहला देने वाला एक ऐसा मामला समाने आया है जिसमे प्रेमी और प्रेमिका ने धारदार हथियार से वार करके एक दूसरे को ही लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद उन्हें गम्भीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

read more : Road Accident: IPL के बीच टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में ममेरे भाई की मौत 

Premi-Premika Ka Khooni Khel : रीवा में प्रेमी जोड़े के बीच खूनी संघर्ष बुधवार की देर शाम खून से लतपथ एक एक युवक और युवती रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जिसमे युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान थे। जबकी युवती के सिर और हाथो में गंभीर घाव के निशान थे। मामले की सूचना मिली तो मीडिया की टीम भी संजय गांधी अस्पताल पहुंच गई।

प्रेमी प्रेमिका हुए लहूलुहान

मीडिया की टीम ने जब जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो घायल युवक और युवती के परिजन दबी जुबान में इधर उधर की बात करने लगे। युवती के परीजनो का कहना था की बुधवार की दोपहर युवती शौंच क्रिया के लिए घर से कुछ दूर गई थी तभी युवक वहां पहुंचा और उसके उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने खुद को भी घायल कर दिया।

 

कठित प्रेमिका और प्रेमी हुए लहुलुहान पहुंचा अस्पाल वहीं मामले पर मिडिया की टीम ने अतरैला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक खरे से बातचीत की तो उन्होंने बताया की यूवक और युवती घायल अवस्था में मिले थे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें

युवक के गले में और युवती के हाथ और सिर पर गंभीर चोंट के निशान है पूछताछ कर युवती के बयान लिए जा रहें है जबकि युवक की गर्दन में गंभीर घाव होने के करण वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है घटना की विवेचना की जा रही है जांच के बाद ही पता चलेगा की घटना की वास्तविकता क्या है। युवक के प्रेम प्रसंग और शादी से नाराज थी युवती मिली जानकारी के मुताबिक हैरान कर देने वाला प्रेम प्रसंग का यह मामला है रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years