Rewa News : बोरवेल में मासूम के गिरने का मामला! पुलिस ने खेत के मालिक को किया गिरफ्तार, SDO और जनपद CEO पर भी हुई कार्रवाई​

Case of innocent child falling into borewell: प्रशासन द्वारा संघर्ष पूर्वक प्रयास किया गया लेकिन 45 घण्टे से ज़्यादा समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी प्रशासन मयंक को बचा न सकी

Rewa News : बोरवेल में मासूम के गिरने का मामला! पुलिस ने खेत के मालिक को किया गिरफ्तार, SDO और जनपद CEO पर भी हुई कार्रवाई​
Modified Date: April 15, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: April 15, 2024 4:57 pm IST

Case of innocent child falling into borewell : रीवा। रीवा में बोरवेल में गिरने से एक मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने जहा कार्यवाही करते हुए पीएचई एसडीओ और जनपद CEO को निलंबित कर दिया तो वही पुलिस ने भी खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और लोगो से अपील की है की सूखे पड़े बोरवेल गड्डो की फिलिंग करवा दे नही तो कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Read More: Sarpanch Ka Aatank : सरपंच की दबंगाई से परेशान ग्रामीण! प्रधान ने अपने भाईयों के साथ मिलकर गांव वालों को खदेड़ा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार 

Case of innocent child falling into borewell : दरअसल, पूरा मामला तीन दिन पहले का है जब जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत मनिका गांव में गेंहू की बाली बीन रहा 6 वर्ष का मयंक खेत में खुदे बोरवेल में जा गिरा। जिसे बचाने जिला प्रशासन द्वारा संघर्ष पूर्वक प्रयास किया गया लेकिन 45 घण्टे से ज़्यादा समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी प्रशासन मयंक को बचा न सकी। मयंक ने बोरवेल में ही दम तोड दिया था और सिर्फ उसका शव ही बोर बेल से बाहर निकला।

 ⁠

Case of innocent child falling into borewell : खेत मालिक की लापरावही से एक निर्दोष मासूम की जान चली गई जिसके बाद सीएम के निर्देष पर कमिश्नर ने जनपद सीईओ और पीएचई एसडीओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया वही जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को निलंबित, रोजगार सहायक,पंचायत समन्वयक अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी हुई है खेत मालिक बृजेंद्र मिश्रा पर अपराध दर्ज कर जनेंह पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years