Husband Killed Pregnant Wife: मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता था पति, गर्भवती पत्नी ने रोका तो रची खौफनाक साजिश, क्राइम पेट्रोल देखकर दिया वारदात को अंजाम
मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता था पति, गर्भवती पत्नी ने रोका तो रची खौफनाक साजिश..Husband Killed Pregnant Wife: The husband used to watch porn
Husband Killed Pregnant Wife | Image Source | IBC24
- क्राइम पेट्रोल से प्रेरित पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या,
- सांप काटने का बहाना रचा,
- 48 घंटे में पुलिस ने दबोचा,
रीवा: Husband Killed Pregnant Wife: जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के सथनी गांव में 28 जून 2025 को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। क्राइम पेट्रोल जैसे अपराध आधारित टीवी शो देखकर एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक शातिर साज़िश रची, लेकिन अंततः पुलिस की गहराई से की गई पूछताछ में उसकी पोल खुल गई।
Husband Killed Pregnant Wife: घटना के बाद आरोपी ने अपने पैर में कांटा चुभोकर दावा किया कि उसे ज़हरीले साँप ने काट लिया है। इसके बाद वह झाड़-फूंक कराने के बहाने मनगवां पहुंचा और वहां एक निजी क्लिनिक में इलाज भी करवाया ताकि किसी को उस पर शक न हो और पुलिस की दिशा भटकाई जा सके। हालांकि जब पुलिस ने उससे गहराई से पूछताछ की तो उसकी कहानी में कई खामियाँ नजर आईं। संदेह गहराते ही जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अक्सर क्राइम पेट्रोल और अपराध से जुड़ी फिल्में देखा करता था। इसके साथ ही वह अश्लील फिल्मों का भी आदी था। आरोपी ने इन्हीं से प्रेरणा लेकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया।
Husband Killed Pregnant Wife: घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि शुरुआत में इस मामले को चोरी और हत्या का केस समझा जा रहा था, क्योंकि घटनास्थल पर सामान बिखरा हुआ मिला था। लेकिन जब मृतका की बहन से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतका की बहन ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती थी और यह गर्भधारण उसे आठ साल बाद हुआ था जिससे वह बेहद खुश थी।
Husband Killed Pregnant Wife: बहन ने यह भी बताया कि उसका पति पूर्व में उसके गहने बेच चुका था इसलिए चोरी की कोई आशंका नहीं थी। इसके अलावा दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे। आरोपी न सिर्फ अपराध आधारित टीवी शो देखता था, बल्कि मोबाइल पर अश्लील फिल्में भी देखा करता था। घटना की रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद आरोपी ने पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने इस गंभीर मामले का महज 48 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Facebook



