Reported By: Dharam Goutam
,Husband Suicide News/Image Source: IBC24
रीवा: Husband Suicide News: मध्यप्रदेश के रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद विनीत अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक विनीत पेशे से प्राइवेट स्कूल में मैथ का टीचर था और नागौद में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर राम सुरेश अहिरवार का बड़ा पुत्र था।
Husband Suicide News: पिता से मिली जानकारी के अनुसार विनीत और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद विनीत ने आवेश में आकर यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।