जब तक शौचालय नहीं बनेगा वापस नहीं आउंगी, प​त्नी ने छोड़ा पति का घर

wife left her husband's house: ससुराल में शौचालय नहीं होने पर पत्नी ने अपने पति का घर छोड़ दिया है। पति के सामने यह शर्त रखी है कि जब ससुराल में शौचालय बनेगी तब वापस आउगी। पीड़ित पति ने चाकघाट थाना में गुहार लगाई है।

2 sanitation workers who entered the tank for cleaning died

wife left her husband’s house : रीवा: रीवा में ही ससुराल में शौचालय नहीं होने पर पत्नी ने अपने पति का घर छोड़ दिया है। पति के सामने यह शर्त रखी है कि जब ससुराल में शौचालय बनेगी तब वापस आउगी। पीड़ित पति ने चाकघाट थाना में गुहार लगाई है।

read more:  Indore Police ने रेव पार्टी में मारा छापा। नशा करते मिले 100 से ज्यादा युवक-युवतियां। देखिए..

आपने तो टायलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखी होगी जिसमें नायिका ने ससुराल में शौचालय न होने पर पति का घर छोड़ दिया था। वह रील लाइफ थी पर त्योंथर तहसील में रियल लाइफ में एक ऐसा मामला आया है। दरअसल चाकघाट थाना क्षेत्र के आमव गांव का मामला है, जहां के निवासी प्रदीप मिश्रा पिता रंगू मिश्रा जिसकी पत्नी पिछले दो माह से मायके चली गई है। अब जब ससुराल पक्ष में उसे बुलाने मायके पहुंचा तब पत्नी ने यह कहकर वापस कर दिया कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा, तब तक वह ससुराल नहीं आएगी। वहीं पीड़ित प्रदीप मिश्रा चाकघाट थाना पहुंचकर गुहार लगाइ है। हालांकि पीड़ित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि कि हम इंदौर में ₹10000 की नौकरी करते हैं, ऐसे में शौचालय बनवाना टेढ़ी खीर लग रही है। उसने शासन प्रशासन से भी शौचालय बनवाने की गुहार लगाई है।

read more:  Mumbai-Indore Flight Indigo Airlines लड़खड़ाई। फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में बना डर का माहौल

सफाई करने टैंक में उतरे 2 सफाई कर्मियों की मौत

2 sanitation workers died : वहीं रीवा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर सफाई करने टैंक में उतरे 2 सफाई कर्मी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर अवैध रूप से टैंक की सफाई कराई जा रही थी। घटना के बाद मकान मालिक फरार हो गया है। यह समान थाना क्षेत्र के बाणसागर कॉलोनी की घटना है। टैंक साफ करने की नगर निगम से कोई स्वीकृति नहीं थी, फिर भी इसे कराया जा रहा था।