Reported By: Rajeev Rajeev Pandey
,Rewa News
रीवा। Rewa News: अयोध्या के साथ ही पूरे देश में राम लला की धूम थी। वहीं राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन आज भी राम भक्तों में रामलला के दर्शन के लिए भारी उत्साह है। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक दूसरे दिन मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Rewa News: बता दें कि ये वायरल वीडियो रीवा जिले के गोविन्दगढ थाना का है। यहां पर गोविन्दगढ थाना के सभी वर्दीधारी पुलिस कर्मी सिर पर साफा बांधे दिखाई पड़ रहें हैं। इसके अलावा राम धुन में रमे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी राम भक्ति में लीन दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों का भजन कीर्तन करते का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर सुर्खिया बटोर रहा है।