Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 10 महिलाओं की तबीयत ड्रिप चढ़ने के बाद बिगड़ गई। मरीजों ने ड्रिप लगने के कुछ देर बाद ही तेज ठंड लगने की शिकायत की जिससे चिकित्सक भी हैरान रह गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल संबंधित दवा बैच का उपयोग रोक दिया है।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Rewa News: जानकारी के अनुसार जिन मरीजों में यह प्रतिक्रिया देखी गई, वे पहले से ही खून की कमी से ग्रसित थीं और उन्हें आयरन युक्त ड्रिप दी गई थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ड्रिप लगने के बाद ठंड लगना एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है लेकिन एक साथ कई मरीजों में ऐसा होना असामान्य है और जांच का विषय है। गायनी विभाग की डॉक्टरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा को इसकी जानकारी दी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी महिलाएं अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।
Rewa News: गौरतलब है कि इससे पहले भी गायनी विभाग में इलाज के दौरान इस तरह की समस्या सामने आ चुकी है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन अब पूरी सतर्कता बरत रहा है और संबंधित दवा बैच की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला दवा रिएक्शन का है या फिर अन्य कोई कारण।