CGST Raid On Congress Leader: इस कांग्रेस नेता पर गिरी गाज, सीजीएसटी की टीम ने दफ्तर में मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज

CGST Raid On Congress Leader: इस कांग्रेस नेता पर गिरी गाज, सीजीएसटी की टीम ने दफ्तर में मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 04:34 PM IST

CGST Raid On Congress Leader/ Image Credit: IBC24

रीवा। CGST Raid On Congress Leader:  मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बड़े बिल्डर व कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा के शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्यालय में कल शाम 4 बजे से जबलपुर की टीम सीजीएसटी का छापा पड़ा हुआ था जिसकी कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है। यह कार्रवाई लोकेश कुमार लिल्हारे IRS सेंट्रल जीएसटी जबलपुर के निर्देश पर की गई है। इस टीम में 8 सदस्यीय टीम शामिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी की आशंका में यह कार्यवाही की गई है। राजेंद्र शर्मा के शिल्पी कंस्ट्रक्शन कार्यालय में कार्रवाई चल रही है।

Read More: Delhi Election 2025 : AAP ने बीजेपी पर लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप.. LG ने ACB को दिए जांच के आदेश, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची टीम

दरअसल, कल जब जबलपुर की सीजीएसटी की टीम रीवा शहर में स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंची तो पहले अधिकारियों ने प्लॉट लेने के बहाने कस्टमर बनकर बातचीत की। टीम कल दोपहर से ही रीवा में थी शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में अधिकारियों ने कई बार आना जाना किया। इस दौरान जब अधिकारियों को कर्मचारियों के बातचीत में गड़बड़ समझ आया तो शिकायत की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए और कल शाम 4:00 बजे से लेकर अभी तक कार्रवाई चल रही है।

Read More: Mahashivratri Kab Hai: 26 या 27 कब है महाशिवरात्रि? जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

CGST Raid On Congress Leader:  रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है कि, यह कार्रवाई केंद्रीय सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है अक्सर जब शिकायत मिलती है तो हम ऐसी ही कार्यवाही करते हैं अभी यह कार्यवाही चल रही है छानबीन हो जाने के बाद और कार्यवाही पूरी होने तक यह समस्त जानकारी निकलकर सामने आएगी कि कितने टैक्स की चोरी की गई थी।

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा के दफ्तर में CGST का छापा क्यों पड़ा?

कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा के दफ्तर में CGST विभाग द्वारा एक जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें टैक्स चोरी और अन्य वित्तीय गड़बड़ियों की जांच की जा रही थी।

CGST ने राजेंद्र शर्मा के दफ्तर में क्या चीजें जब्त कीं?

CGST टीम ने राजेंद्र शर्मा के दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज़, लेखा-बही और अन्य संबंधित सामग्री जब्त की थी, जो टैक्स धोखाधड़ी से संबंधित हो सकती है।

कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा पर क्या आरोप लगे हैं?

राजेंद्र शर्मा पर टैक्स चोरी और अवैध वित्तीय गतिविधियों से जुड़े आरोप लगाए गए हैं।

क्या राजेंद्र शर्मा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हो रही है?

हां, कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा के खिलाफ जांच जारी है और यदि आरोप साबित होते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।