Rewa Viral Video: इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
Rewa Viral Video: इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने पकड़ा तो निकल गई सारी हेकड़ी
Rewa Viral Video। Image Credit: IBC24
रीवा। Rewa Viral Video: मध्यप्रदेश के रीवा से हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कर्नल द्वारा पुलिस और अर्धसैनिक बलों को दी जाने वाली इंसास राइफल के साथ फोटो वायरल होने के बाद कट्टे के साथ एक और युवक का वीडियो सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई है, जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए न सिर्फ आरोपी को दबोचा बल्कि अवैध कट्टे को भी बरामद किया है।
बता दें कि, इस पूरे मामले में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि, इंस्टाग्राम में उसने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए देसी कट्टे के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की थी। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बताया कि, सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम सिंह उर्फ लक्की ठाकुर द्वारा अपनी इंस्टा आईडी पर कट्टा लेकर सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर अपलोड की गई थी।
Rewa Viral Video: वहीं वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी द्वारा इस तरह के अवैध हथियार कहां से मंगाये जा रहे हैं

Facebook



