youth congress leader caught selling drugs/ image source: IBC24
Youth Congress Leader Caught Selling Drugs: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह के ड्रग्स बेचते कथित वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे कांग्रेस के युवा नेताओं का काला चेहरा बताया और सवाल उठाया कि क्या ऐसे लोगों को युवा नेतृत्व सौंपना ही कांग्रेस की नीति है।
आशीष अग्रवाल ने लिखा कि नशे के खिलाफ भाषण देने वाली कांग्रेस पार्टी के अंदर ही ड्रग्स रैकेट चल रहा है। उनके अनुसार, यह घटना कांग्रेस की सच्ची पहचान को उजागर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के व्यापार में चाहे कोई भी शामिल हो, सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया और पार्टी ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि अवनीश सिंह को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। जीतू पटवारी ने जोर देकर कहा कि पार्टी नशे के खिलाफ अभियान में सरकार के साथ खड़ी है और इस प्रकार की किसी भी गतिविधि को वह बर्दाश्त नहीं करेगी।