SAGAR NEWS: मौत का LIVE वीडियो आया सामने, खाना खाते वक्त शख्स की हुई अचानक मौत

SAGAR NEWS: LIVE video of death surfaced, person died suddenly while eating food :अस्पताल ले जाने से पहले ही व्यक्त्वि की हुई मौत

Modified Date: February 18, 2023 / 01:25 pm IST
Published Date: February 18, 2023 1:17 pm IST

LIVE video of death: सागरः मप्र के सागर जिले में मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी खाना खाने बैठा था, अचानक से वह हिला और नीचे लुढ़क गया। बेंच से वह जमीन पर गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गई । सोशल मीडिया पर मौत का यह लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि में शिव भक्तों को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के पट, शुरू कर लें तैयारी

मौत का लाइव वीडियो आया सामने

 ⁠

52 वर्षीय उदल यादव नेशनल हाईवे 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर पदस्थ थे। वे मालथौन के ही रहने वाले थे। उन्होंने खाना खाने के लिए टिफिन खोला। बेंच पर बैठकर उन्होंने खाना शुरू ही किया था कि वे हिलने-डुलने लगे। बेंच से वे जमीन पर गिरे और तत्काल मौत हो गई। यह सब कुछ सेकंड के अंदर हो गया।

यह भी पढ़े ::जल क्रीड़ा चैम्पियनशिप में 400 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवान भाग लेंगे

अस्पताल ले जाने से पहले ही व्यक्त्वि की हुई मौत

जब टोल प्लाजा के दूसरे कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे तत्काल उनके पास पहुंचे। उदल बेंच के नीचे जमीन पर गिरे थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।उदल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि में शिव भक्तों को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के पट, शुरू कर लें तैयारी

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

LIVE video of death: जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे,देखने पर पता चला कि वह खाना खा ही नहीं पाया और बेंच पर बैठे—बैठे ही अचानक वह लुढ़क गया। पहले दो सेकंड में उसके शरीर में एकदम से कंपन सा हुआ था, उसके बाद वह निढाल होकर नीचे लुढक गया। प्रायमरी रूप से उसकी मौत स्वभाविक लग रही है, बावजूद इसके पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

 

 


लेखक के बारे में