Sagar Snake Bite: अंधविश्वास की बलि चढ़ी 11 साल की मासूम, सांप काटने पर तांत्रिक के चक्कर लगाते रहे परिजन, अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग की हुई मौत

Sagar Snake Bite: अंधविश्वास की बलि चढ़ी 11 साल की मासूम, सांप काटने पर तांत्रिक के चक्कर लगाते रहे परिजन, अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग की हुई मौत

Sagar Snake Bite: अंधविश्वास की बलि चढ़ी 11 साल की मासूम, सांप काटने पर तांत्रिक के चक्कर लगाते रहे परिजन, अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग की हुई मौत

Sagar Snake Bite/Image Credit: IBC24

Modified Date: May 31, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: May 31, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मासूम को सांप के काटने पर झाड़ फूंक कराने पहुंचे परिजन।
  • झाड़ फूंक के बाद में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे ।
  • अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हुई ।

शिवम दत्त तिवारी/ सागर। Sagar Snake Bite :  सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती गांव में बीती रात एक 11 वर्षीय मासूम अंधविश्वास की बलि चढ़ गई। परिजनों के अंधविश्वास के चलते मासूम बच्ची की जान चली गई। दरअसल, बीती रात लगभग 1 बजे परिजनों के साथ सो रही बच्ची उठकर पानी पीने गई। जहां मटके के बाजू में बैठे एक सांप ने 11 वर्षीय मासूम वैशाली अहिरवार को काट लिया। सांप के काटते ही जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और बच्ची बेहोश होने लगी।

Read More: Abbas Ansari Hate Speech Case: विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, भड़काऊ भाषण से जुड़ा है मामला 

वहीं परिजनों को पता चलते ही परिजन उसे अस्पताल ले जाने की जगह अपने घर से करीब 15 किलोमीटर दूर अचलपुर गांव में झाड़ फूंक करवाने किसी तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक ने कुछ ढकोसलेबाजी करके परिजनों को बच्ची के ठीक हो जाने का आश्वासन दिया और अस्पताल जाने को बोल दिया। सुबह लगभग 4 बजे परिजन अधमरी हालत में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू तो किया, लेकिन कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई।

 ⁠

Read More: CG News: अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी.. भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र

Sagar News: अंधविश्वास की हद इतनी है कि, मासूम की जान निकलने के बाद भी परिजनों का विश्वास झाड़ फूंक से नहीं हटा और मृत बच्ची के शव को लेकर करीब 10 किलोमीटर दूर बादीपुरा नामक एक गांव में किसी अन्य तांत्रिक के पास पहुंच गए, जहां दोबारा झाड़ फूंक करके बच्ची को जिंदा करने की बात करने लगे। ग्रामीणों की समझाइश पर परिजन बच्ची के शव को लेकर वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, जहां जानकारी मिलते ही रहली थाना पुलिस ने मार्ग कायम किया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


लेखक के बारे में