Sagar hadsa: सागर में 9 बच्चों की मौत, सीएम यादव ने SP-कलेक्टर समेत आधा दर्जन अधिकारियों को हटाया

CM dr. mohan Yadav removed sagar SP and Collector: सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ''आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है।

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 11:35 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 11:39 PM IST

Ban on funding of NGOs running children's homes

भोपाल: CM dr. mohan Yadav removed sagar SP and Collector मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने लंबे समय के बाद किसी बड़ी घटना के बाद कलेक्टर और एसपी को हटाया है। सागर में हुए हादसे के बाद आखिरकार शाम होते होते सीएम ने जिले के कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई की है। खुद सीएम मोहन यादव ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है।

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ”आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।”

read more:  Indore : ‘ट्रांसफर करवा दो नहीं तो मार दो गोली’..! पुलिस कमिश्नरी में रोते-गिड़गिड़ाते थाना प्रभारी, देखें वीडियो

सीएम ने आगे लिखा कि ”मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करें, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को हुए बड़े हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जर्जर मकान के नजदीक रुद्री निर्माण (शिवलिंग) का काम चल रहा था। जो बच्चे रुद्री निर्माण कर रहे थे उन्हीं के ऊपर भर भराकर मकान गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

read more:  बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी समर्थकों के बीच झड़प में 91 लोगों की मौत

सागर में हुए हादसे के बाद सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया। सबसे पहले नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रदेश भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके सही कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटना की फिर से न हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद शाम होते होते सीएम ने, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, एसडीएम, एसपी, कलेक्टर को भी हटाने के निर्देश जारी कर दिए।

जारी आदेश के अनुसार सागर एसपी अभिषेक तिवारी को हटा दिया गया है उनकी जगह अब विकास कुमार सहवाल जो कि रायसेन में एसपी थे उन्हे सागर का एसपी बनाया गया है। वहीं दीपक आर्य को हटाकर संदीप जी. आर. को सागर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

read more: Sex confessions : ‘मैं 33 की उम्र में भी वर्जिन हूं, ट्रोल्स कहते हैं कि मैं पुरुषों से नफरत करती हूं’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp