Sagar News: ‘IAS की औकात क्या होती है’… गालीबाज PHE अधिकार ने कलेक्टर और अधिकारियों को कहे अपशब्द, अब वायरल हुआ वीडियो
Sagar News: 'IAS की औकात क्या होती है'... गालीबाज PHE अधिकार ने कलेक्टर और अधिकारियों को कहे अपशब्द, अब वायरल हुआ वीडियो
Sagar News/ Image Credit: IBC24
- PHE अधिकारी ने कलेक्टर और अधिकारियों को कहे अपशब्द ।
- विभागीय बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने लगाई थी फटकार।
- गुस्से में कहने लगे अपशब्द।
सागर। Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जनस्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग में पदस्थ अधिकारी एच. के. कश्यप का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें वह जिले के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों को अशोभनीय भाषा में अपशब्द कहते और अपमानित करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में PHE अधिकारी का गुस्सा और रसूख वायरल हो रहे इस वीडियो में कश्यप सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. और जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें गालियां दे रहे हैं। जिसमें वे IAS की औकात क्या होती है। कहते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Sagar News: बता दें कि, जानकारी के अनुसार, हाल ही में एक विभागीय बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा डांट दिए जाने से नाराज कश्यप ने बाद में निजी बातचीत में अपना गुस्सा निकाला। लेकिन यह बातचीत गुप्त नहीं रही किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



