Ban on funding of NGOs running children's homes
Collector-SP Transfer Latest Order : सागर: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने लंबे समय के बाद किसी बड़ी घटना के बाद कलेक्टर और एसपी को हटाया है। सागर में हुए हादसे के बाद आखिरकार शाम होते होते सीएम ने जिले के कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई की है। खुद सीएम मोहन यादव ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ”आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।”
वही इस आदेश केतत्काल बाद सामान्य प्रशासन ने सागर के लिए नए जिला कलेक्टर और नए एसपी के पदस्थापना का आदेश भी जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक़ संदीप जी. आर जिले के नए कलेक्टर जबकि विकास सहवाल नए एसपी नियुक्त किये गए है। देखें आदेश..