Sagar News: इस शहर में पलायन कर रहे हिंदू परिवार, मुस्लिमों पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप, प्रशासन ने शुरू की जांच

Sagar News: सागर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर ने जिला पंजीयक को पत्र लिखकर इन दोनों वार्डो में संपत्ति की खरीद-बिक्री की पंजीयन में पहले उच्च स्तर की जांच करने के निर्देश जारी किए

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 10:09 PM IST

Sagar News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • हिंदू परिवार मजबूरन मकान बेचकर कर रहे पलायन
  • संपत्ति की खरीद-बिक्री के मामले में जांच के बाद ही पंजीयन
  • मुस्लिम परिवारों पर प्रताड़ित करने के आरोप

सागर: Sagar News, एमपी के सागर शहर के शुक्रवारी एवं शनीचरी वार्ड से हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। सागर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर ने जिला पंजीयक को पत्र लिखकर इन दोनों वार्डो में संपत्ति की खरीद-बिक्री की पंजीयन में पहले उच्च स्तर की जांच करने के निर्देश जारी किए, ताकि पता लगाया जा सके की संपत्ति का बिक्री करने वाला कोई किसी की दबाव में तो अपनी संपत्ति नहीं बेच रहा है। इसके बाद ही संपत्ति पंजीयन का स्लॉट बुक हो।

हिंदू परिवार मजबूरन मकान बेचकर कर रहे पलायन

दरअसल, सागर में बीते 4 महीने पहले से शहर के शुक्रवारी और शनीचरी वार्ड से हिन्दू परिवारों के पलायन को लेकर हिन्दू संगठन लगातार आवाज उठता आ रहा है। इन दोनों वार्डो में मुस्लिम परिवारों से प्रताड़ित होकर हिंदू परिवार मजबूरन ओने-पौने दामों में मकान बेचकर यहां से पलायन कर रहे हैं। जिसके बाद बीते 05 अक्टूबर को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सागर पहुँचकर पीड़ित हिंदू परिवारों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए।

जिसके बाद अब इस मामले में सागर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर ने जिला पंजीयक निधी जैन को पत्र लिखकर इन दोनों वार्डो में संपत्ति की खरीद-बिक्री की पंजीयन के पहले उच्च स्तर की जांच करने के निर्देश जारी किए है ताकि पता लगाया जा सके कि संपत्ति का बिक्री करने वाला कोई व्यक्ति किसी के दबाव में तो अपनी संपत्ति नहीं बेच रहा है। इसके बाद ही संपत्ति विक्रय पंजीयन का स्लॉट बुक हो।

संपत्ति की खरीद-बिक्री के मामले में जांच के बाद ही पंजीयन

इस मामले को लेकर हमने जिला पंजीयक निधी जैन से बात तो उनका कहना है कि जिला कलेक्टर ने पत्र लिखकर शनीचरी और शुक्रवारी वार्ड में संपत्ति की खरीद-बिक्री के मामले में जांच के बाद ही संपत्ति पंजीयन के निर्देश दिए हैं, हालांकि सभी मामलों में भी इसी तरह से ही संपत्ति विक्रय करने वाले पक्ष से बात की जाती है कि वह किसी के दबाव में तो अपनी संपत्ति का सौदा तो नहीं कर रहा है।

वहीं जिला कलेक्टर संदीप जी.आर के द्वारा जिला पंजीयक को भेजे गए इस पत्र को लेकर हिंदूवादी संगठन के नेता पप्पू तिवारी ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से अब जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है वैसे ही पहले हुई संपत्ति की रजिस्ट्री की जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितने मजबूर परिवार यहां से मकान बेचकर जा चुके हैं।

मुस्लिम परिवारों पर प्रताड़ित करने के आरोप

वही शनीचरी और शुक्रवारी से अपने पुश्तेनी मकान बेचकर जा चुके दो हिन्दू परिवारों से हमने बात की तो पीड़ित उमाशंकर शर्मा का कहना था कि इस इलाके में रोजाना ही मुस्लिम परिवारों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। कभी उनके परिवार के बच्चों से मारपीट कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जाता था, तो कभी उनके घरों के बाहर मांस के टुकड़े फेंके जाते थे। जिसके चलते उन्होंने अपना मकान मुस्लिम परिवार को ही बेच दिया।

इनके अलावा इसी इलाके से मकान बेचकर जाने वाली कंचन रैकवार का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग आए दिन उनके साथ गाली-गलौज करते थे, जिसके चलते उनको अपने बच्चों की सुरक्षा पर खतरा था। तो उन्होंने डर से अपना मकान बेच दिया।

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला कलेक्टर के इस फरमान का जिला पंजीयक कार्यालय में कितना पालन होता है या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

Hamirpur News: हाथ में चाकू और जहर लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधा फिर पीट-पीट कर की हत्या

Used Condoms Video: यूज्ड कंडोम से जाम हुई गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन! अब हैरान करने वाला सच आया सामने