Hamirpur News, image source: ibc24
हमीरपुर: Hamirpur News, हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने साथ सल्फास की गोली और चाकू लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन गांव वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ का है, जहां बीती रात 20 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवक के हाथ में सल्फास की गोली और चाकू भी था।गांव के लोगों ने जब युवक को देख लिया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
Hamirpur News, इस दौरान बचाव में युवक ने अपने पास रखे चाकू से वार करते हुए प्रेमिका के चाचा को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी मौदहा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Hamirpur News, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर युवक अपने साथ सल्फास और चाकू लेकर क्यों पहुंचा था।आत्महत्या का इरादा था या किसी साजिश की योजना। फिलहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट से ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा।
डॉ. दीक्षा शर्मा (SP, हमीरपुर)
Deoria News: छात्रा का रोते हुए वीडियो वायरल, घर में घुसकर दबंगों ने की थी गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार