Hamirpur News: हाथ में चाकू और जहर लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधा फिर पीट-पीट कर की हत्या

Hamirpur News: बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने साथ सल्फास की गोली और चाकू लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन गांव वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 09:12 PM IST

Hamirpur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात
  • युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
  • प्रेम प्रसंग से जुड़ी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी

रिपोर्ट – रोहित तिवारी

हमीरपुर: Hamirpur News, हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने साथ सल्फास की गोली और चाकू लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन गांव वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ का है, जहां बीती रात 20 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवक के हाथ में सल्फास की गोली और चाकू भी था।गांव के लोगों ने जब युवक को देख लिया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Hamirpur News, इस दौरान बचाव में युवक ने अपने पास रखे चाकू से वार करते हुए प्रेमिका के चाचा को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी मौदहा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेम प्रसंग से जुड़ी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी

Hamirpur News, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर युवक अपने साथ सल्फास और चाकू लेकर क्यों पहुंचा था।आत्महत्या का इरादा था या किसी साजिश की योजना। फिलहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट से ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा।

डॉ. दीक्षा शर्मा (SP, हमीरपुर)

इन्हे भी पढ़ें:

Used Condoms Video: यूज्ड कंडोम से जाम हुई गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन! अब हैरान करने वाला सच आया सामने 

Deoria News: छात्रा का रोते हुए वीडियो वायरल, घर में घुसकर दबंगों ने की थी गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार