Used Condoms Video: यूज्ड कंडोम से जाम हुई गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन! अब हैरान करने वाला सच आया सामने

Used condoms in girls' hostel: इंस्टाग्राम पर भी ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली की PG Girls Hostel की पाइप लाइन ब्लॉक हो गई बाकी नतीजा आपके सामने है। पाइप लाइन में निकले सैकड़ों की संख्या में कंडोम... देखिए हैरान करने वाला वीडियो!'

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 08:40 PM IST
HIGHLIGHTS
  • इस्तेमाल किए गए कंडोम्स का ढेर।
  • नाले के अंदर और बाहर कंडोम ही कंडोम।
  • गर्ल्स हॉस्टल में कंडोम यूज किए जाने का दावा।

नईदिल्ली: Used Condoms Video, देश की राजधानी दिल्ली में एक गर्ल्स हॉस्टल के पीछे पाइप लाइन में इस्तेमाल किए गए कंडोम्स का ढेर होने का दावा किया जा रहा है। नाले के अंदर के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किए जा रहे हैं। साथ में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की एक गर्ल्स हॉस्टल में इतने कंडोम यूज किए गए कि सीवर जाम हो गया।

दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप सभी जगह लोग हैरानी के साथ इन वीडियोज को शेयर कर रहे हैं। इस वायरल पोस्ट को साझा कर रहे हैं। लोग तमाम तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं, लेकिन इस दावे का सच क्या है? हम आपको बताते हैं।

जानें इस वीडियो में क्या

Used Condoms Video, दरअसल, 19 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर नाले और सीवर लाइन को साफ करने के लिए खोला गया है। बाहर यूज्ड कंडोम के ढेर लगे हैं, नाले में भी कंडोम तैरते हुए दिख रहे हैं। वहां टहलते एक शख्स का पैर दिखता है।

वायरल वीडियो के साथ बड़ा दावा

फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर यूजर इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि यह दिल्ली के एक पीजी गर्ल्स हॉस्टल का है। एक फेसबुक पेज पर दो दिन पहले इसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया,’दिल्ली PG गर्ल्स हॉस्टल की कंडोम से पाइप लाइन हुई ब्लॉक। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लड़कियां दिल्ली पढ़ने जा रही हैं या कुछ और करने…।’

इंस्टाग्राम पर भी ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली की PG Girls Hostel की पाइप लाइन ब्लॉक हो गई बाकी नतीजा आपके सामने है। पाइप लाइन में निकले सैकड़ों की संख्या में कंडोम… देखिए हैरान करने वाला वीडियो!’

क्या है इस दावे का सच?

जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो जांच में कुछ और ही सामने आया। वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च टूल के जरिए सर्च करने पर ऐसे कई परिणामों तक पहुंचे जिससे पता चला कि यह वीडियो दिल्ली का बताकर पिछले 2-3 दिनों से वायरल किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले इसे अफ्रीकी चैनल्स पर शेयर किया गया था।

इसी तरह इस Crazy Buddies नाम के एक फेसबुक पेज तक पहुंचे। इस पर 17 अक्तूबर को इन तस्वीरों को शेयर किया गया है। इसे नाइजीरिया के एक शख्स ने शेयर किया है। इसके साथ एक लंबा पोस्ट लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि- मकान में कई दिनों से बदबू आ रही थी और सबको शक था कि सोखता गड्ढे में कोई दिक्कत है। जब उसे खुलवाया गया, तो अंदर दर्जनों इस्तेमाल किए गए कंडोम मिले, जिससे सब हैरान रह गए। इससे पता चला कि कोई व्यक्ति ऐसी चीजें फ्लश कर रहा था, जो सिस्टम को जाम कर देती हैं और सबको मुश्किल में डालती हैं।

इसके बाद हमें इंस्टाग्राम पर EDO Online Tv पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। 13 अक्तूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक व्यक्ति को इंग्लिश में यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि यह नाइजीरिया है, हर तरफ कंडोम, देखिए हर तरफ सिर्फ कंडोम है। इसे देखकर यह स्पष्ट होता है कि यह दिल्ली का वीडियो नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है। पुराने वीडियोज में इसे नाइजीरिया का बताया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:

Deoria News: छात्रा का रोते हुए वीडियो वायरल, घर में घुसकर दबंगों ने की थी गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार

Bastar Naxal: बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे में बाधक हैं ये चार चेहरे! चारों पर घोषित है एक-एक करोड़ रुपये का इनाम