Sagar News: नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसे छिपाने का तरीका देख दंग रह गई पुलिस, करोड़ों रुपए लेकर जा रहे थे कहां? खुलासा चौंकाने वाला
Sagar News: नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसे छिपाने का तरीका देख दंग रह गई पुलिस, करोड़ों रुपए लेकर जा रहे थे कहां? खुलासा चौंकाने वाला
Sagar News/Image Source: IBC24
- नाके पर पकड़ी गई स्कॉर्पियो,
- सीट के नीचे से 3.98 करोड़ बरामद,
- आयकर विभाग जांच में जुटी,
सागर: Sagar News: मोतीनगर थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सागर-भोपाल मार्ग पर ग्राम रतौना के पास महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका और तलाशी लेने पर सीटों के नीचे बने सीक्रेट बॉक्स से 3 करोड़ 98 लाख रुपए बरामद किए। बरामद रकम हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह पर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। इसके बाद जबलपुर और सागर की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार में मिली करोड़ों की नगदी (Sagar 3.98 crore seized)
Sagar News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से महाराष्ट्र तक हवाला कारोबार से जुड़ा पैसा स्कॉर्पियो कार में भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद भोपाल रोड के रतौना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोककर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी में बीच की सीट के नीचे बने बॉक्स में 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं। रुपए और वाहन को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि रकम कटनी बायपास से लोड की गई थी और इसे मुंबई के मलाड तक पहुंचाया जाना था।
सीट के नीचे से 3.98 करोड़ बरामद (Sagar illegal money)
Sagar News: हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पूछताछ में ड्राइवर और कार मालिक ने बताया कि हर ट्रिप पर उन्हें 20 हजार रुपए मिलते थे, जिसमें खाने और ईंधन का खर्च अलग था। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, बरामद रकम 3.98 करोड़ रुपए है और आयकर विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। देर रात तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस और आयकर टीम मीडिया को पूरी जानकारी देंगी।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें कक्षाओं का नया शेड्यूल
- क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का ऐलान
- होटल में युवती के साथ रुका था युवक, रूम में जाते ही खाई दवाई… और फिर हो गया कांड, देखने वाले भी हुए हैरान

Facebook



