Sagar News: अस्पताल से नवजात को उठाकर भागी महिला, इस हाल में बस में बैठी मिली, पूछताछ में हुआ सनसीखेज खुलासा

Sagar News: अस्पताल से नवजात को उठाकर भागी महिला, इस हाल में बस में बैठी मिली, पूछताछ में हुआ सनसीखेज खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 10:50 AM IST

Sagar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिवपुरी अस्पताल से 1 दिन का नवजात चोरी
  • नवजात को उठाकर भागी महिला,
  • महिला को पकड़ कर बच्चे को सुरक्षित बरामद

शिवपुरी: Sagar News: शिवपुरी जिला अस्पताल से एक दिन के नवजात बच्चे को चोरी कर ले जाने वाली महिला को सागर पुलिस ने बुधवार रात पकड़ लिया। महिला के कब्जे से बच्चा सुरक्षित बरामद किया गया और उसे सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी शिवपुरी पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिला अस्पताल में प्रसूता रोशनी आदिवासी ने बच्ची को जन्म दिया था। वार्ड में मौजूद एक अन्य महिला पिछले करीब एक दिन से परिवार के संपर्क में थी और उनके साथ बातचीत कर रही थी। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे इस महिला ने प्रसूति वार्ड से नवजात को पति को दिखाने का बहाना बनाकर उठा लिया लेकिन काफी समय तक वापस नहीं आई। परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन बच्चा और महिला नहीं मिले। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। शिवपुरी पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। इसी बीच महिला की लोकेशन सागर जिले के आसपास मिली। सागर पुलिस को सूचना मिलते ही जिले में नाकाबंदी की गई। सभी थानों की पुलिस टीमें और चेकिंग पॉइंट लगाकर बसों की जांच की गई। इस दौरान विशेष रूप से शिवपुरी, झांसी और ग्वालियर की ओर से आने वाली बसों की जांच की गई। महिला का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया जिससे पता चला कि वह झांसी की ओर से आ रही बस में मौजूद है।

Sagar News: सूचना मिलते ही पुलिस टीम कैंट थाना क्षेत्र के पगारा के पास पहुंची और बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला सीट पर नवजात के साथ बैठी मिली। महिला ने बच्चे के संबंध में पूछताछ पर बताया कि वह नवजात शिवपुरी से लाई है। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर बीएमसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने नवजात का चेकअप किया और उसे इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती किया। प्राथमिक पूछताछ में महिला पुलिस को गुमराह कर रही है। वह शिवपुरी के हीरापुर की रहने वाली होने का दावा कर रही है और बता रही है कि उसे नहीं पता कि वह बस में कैसे बैठी। महिला घटना से एक दिन पहले अस्पताल पहुंची थी।

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा और ग्रामीण एडिशनल एसपी संजीव उईके ने अस्पताल पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि नवजात सुरक्षित बरामद कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला को हिरासत में लिया गया है और शिवपुरी पुलिस उनके आने पर महिला और नवजात को सौंपेगी। मामले की आगे की जांच शिवपुरी पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें

शिवपुरी नवजात चोरी मामले में क्या हुआ?

शिवपुरी जिला अस्पताल से एक दिन के नवजात को चोरी करने वाली महिला को सागर पुलिस ने पकड़ लिया। बच्चा सुरक्षित बरामद कर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

शिवपुरी नवजात चोरी मामले में महिला को कहाँ पकड़ा गया?

महिला को सागर जिले के पगारा क्षेत्र में बस में बैठा हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने बच्चा सुरक्षित बरामद कर उसकी चिकित्सा कराई।

शिवपुरी नवजात चोरी मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?

महिला को हिरासत में लिया गया है और शिवपुरी पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। नवजात को परिवार के पास सुरक्षित सौंपा जाएगा।