Saif Kareena son name asked in examination of sixth class in MP

सैफ-करीना के बेटे का नाम बताओं.. एग्जाम में ये प्रश्न देख छात्रों का चकरा गया सिर, मचा बवाल

Saif Kareena son name : दरअसल मामला मीडिया में आने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

सैफ-करीना के बेटे का नाम बताओं.. एग्जाम में ये प्रश्न देख छात्रों का चकरा गया सिर, मचा बवाल
Modified Date: December 4, 2022 / 12:34 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:34 am IST

खंडवा, मध्यप्रदेश। खंडवा की एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रश्न पेपर सवालों के घेरे में। पालक-शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति तो जिला शिक्षा अधिकारी ने ली सुध। दरअसल मामला मीडिया में आने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जाानकारी के अनुसार छठवीं क्लास के बच्चों से परीक्षा में सैफ-करीना के बेटे का नाम पूछा। इस सवाल पर पालक-शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, संघ के संरक्षक डॉ. अनीष अरझरे ने कहां की स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते।

यह भी पढ़ें:   शहर संग्राम.. क्या कहते हैं नतीजे? क्या 2023 के विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर?

अब क्या बच्चों को यह भी ध्यान रखना होगा कि किस फिल्म स्टार के यहां किस बच्चे का क्या नाम है। वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के भालेराव ने कहां कि यदि स्कूल ने इस तरह का सवाल पूछा है, तो कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करेंगे। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की इस बेतुके सवाल पर स्कूल को कितने जवाब देना पड़ते है।

लेखक के बारे में