Satna News: जिला अस्पताल में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला, HIV पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़ी, कलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Satna HIV News: सतना में बीमार बच्चों को HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। HIV पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 11:14 PM IST

Satna News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बीमार बच्चों को HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का मामला
  • HIV पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 6
  • सभी बच्चों को लगातार दिया जा रहा था ब्लड बैंक से खून
  • एक बच्चे के माता-पिता भी HIV पॉजिटिव मिले

सतना: Satna News, सतना में बीमार बच्चों को HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। HIV पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। सभी बच्चों को लगातार ब्लड बैंक से खून दिया जा रहा था। एक बच्चे के माता-पिता भी HIV पॉजिटिव मिले है। सतना कलेक्टर ने यह खुलासा किया है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

इधर जिला अस्पताल सतना में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने के गंभीर मामले को लेकर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सतना कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया।

युवा कांग्रेस ने सतना जिला स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने और पूरे मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी युवा कार्यकर्ताओं ने सतना एसडीएम राहुल सिलाड़िया को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन के भीतर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अचानक एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे चार बच्चे

Satna News, गौरतलब है कि बीते तीन माह पूर्व थैलेसीमिया से पीड़ित चार मरीज अचानक एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बावजूद जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले को गुपचुप तरीके से दबाने और लीपापोती करने का प्रयास किया गया। मामला उजागर होने के बाद जांच में सामने आया कि संबंधित बच्चों को ब्लड बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए संक्रमित रक्त के कारण वे एचआईवी पॉजिटिव हुए।

युवा कांग्रेस का कहना है कि यह मामला केवल लापरवाही नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिससे मासूम बच्चों का जीवन खतरे में पड़ गया है। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ब्लड बैंकों की नियमित व सख्त जांच सुनिश्चित की जाए।

इन्हे भी पढ़ें:

ताजा खबर