Police slapped a woman: शर्मसार हुई खाकी वर्दी, चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को पुलिस जवान ने मारा थप्पड़, वीडियो आया सामने

Police slapped a woman: शर्मसार हुई खाकी वर्दी, चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को पुलिस जवान ने मारा थप्पड़, वीडियो आया सामने

Police slapped a woman: शर्मसार हुई खाकी वर्दी, चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को पुलिस जवान ने मारा थप्पड़, वीडियो आया सामने

Police slapped a woman/ Image Credit: IBC24


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: June 23, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस जवान ने महिला को मारा थप्पड़।
  • काफी दिनों से चोरी की शिकायत लेकर थाने के चक्कर काट रही थी महिला।

सतना। Police slapped a woman: सतना जिले में कानून की रखवाली करने वाली पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक वृद्ध बेवा महिला के साथ बर्बरता का मामला उजागर हुआ है। टिकुरिया टोला निवासी 65 वर्षीय कलावती सिंह बीते 25 मई से अपने घर में हुई चोरी की शिकायत लेकर कोलगवां थाने के चक्कर काट रही थी। लेकिन उसे न्याय दिलाने की बजाय पुलिस ने उल्टा उसे ही आरोपी बना दिया।

Read More: UP Crime: तूझे किसी और का होने नहीं दूंगा.. युवक ने घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, इस बात से नाराज था प्रेमी 

बताया जा रहा है कि, रविवार दोपहर जब वृद्ध महिला शिकायत के संबंध में दोबारा थाने पहुंची, तो थाने के पुलिस जवान शशिकांत शुक्ला ने महिला से अभद्रता की और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कलावती सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत मामला कायम कर लिया गया। महिला को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 ⁠

Read More: PhonePe IPO: बाजार में तहलका मचाने आ रहा PhonePe IPO, जुटाएगा 1.5 बिलियन डॉलर, निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका… 

Police slapped a woman: यह मामला प्रदेश की महिला सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला है। एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं जमीनी हकीकत ये है कि एक बुजुर्ग, बेवा महिला को न्याय की गुहार लगाने पर थप्पड़ और झूठा मुकदमा नसीब होता है। अब पीड़िता कलावती सिंह के आंसू और दर्द, पुलिसिया ज़ुल्म की सच्चाई बयान कर रहे हैं। पूरे मामले में अभी तक न तो आरोपी जवान शशिकांत शुक्ला पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उच्च अधिकारियों ने कोई बयान दिया है।

 


लेखक के बारे में